Uttarakhand Board Exams 2022: आज से शुरू हुईं उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाएं, नकल रोकने के लिए कड़े इंतजाम, कोविड नियमों का भी होगा पालन
Uttarakhand Board Exams 2022: आज से उत्तराखंड की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं. कुल 1333 केंद्रों पर 2.42 लाख से ज्यादा छात्र एग्जाम देंगे. जानिए क्या है तैयारी.
Uttarakhand Board Exams 2022 Begins Today: उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Board Exams 2022) की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं (UK Board Class 10th & 12th Exams 2022) आज से शुरू हो गई हैं. उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) द्वारा परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं. परीक्षाओं को नकल विहीन बनाने से लेकर कोविड प्रोटोकॉल के पालन तक इस दौरान सभी नियमों का पालन किया जाएगा. आज से शुरू हुए ये एग्जाम 19 अप्रैल तक चलेंगे. उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं (UBSE Class 10th & 12th Exams 2022) साथ ही हो रही हैं और दो पालियों में परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.
इतने छात्र देंगे परीक्षा –
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं में इस बार 2.42 लाख से ऊपर छात्र भाग ले रहे हैं. इनमें से दसवीं और बारहवीं दोनों में से एक-एक लाख से अधिक छात्र शामिल हैं. इन परीक्षाओं के लिए प्रदेश भर में कुल 1333 सेंटर बनाए गए हैं.
नकल के लिए किए गए हैं ये इंतजाम –
परीक्षा में नकल न हो इस बात का ध्यान बोर्ड द्वारा विशेष तौर पर रखा जा रहा है. संवेदनशील सेंटर्स की सूची बना ली गई है और परीक्षा केंद्र के बाहर पुलिस की तैनाती से लेकर उड़नदस्ते तक की व्यवस्था कर ली गई है. पहली पाली में हाईस्कूल की परीक्षा होगी और दूसरी में इंटरमीडिएट की.
कोविड प्रोटोकॉल का रखा जाएगा ध्यान –
कोरोना के केस कम होने के बावजूद उत्तराखंड बोर्ड परीक्षाओं के दौरान कोविड नियमों का सख्ती से पालन किया जाएगा. मास्क, सामाजिक दूरी और सेनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ ही एक कक्ष में कम छात्रों को बैठाने की व्यवस्था की गई है. जिन स्टूडेंट्स को सर्दी-जुकाम या बुखार की शिकायत होगी उन्हें अलग रूम में बैठाया जाएगा.
यह भी पढ़ें: