देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट 2019: उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो गया है। 10वीं में देहरादून की आनंता सकलानी ने टॉप किया है, वहीं 12वीं में उत्तरकाशी के सक्षम ने टॉप किया है। इस बार 10वीं का रिजल्ट 76.43 फीसदी रहा, जबकि 12वीं में 80.13 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुए हैं। छात्र अपने परीक्षा परिणाम उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।


शिक्षा मंत्रियों ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं




  • 12वीं मे 80.13 फीसदी छात्र हुए पास

  • 10वीं में 76.43 फीसदी विद्यार्थी हुए पास

  • पिछले साल 12वी मे 78.98 फीसदी विद्यार्थी हुए थे पास, जबकि पिछले साल दसवीं मे 75.57 विद्यार्थी हुए थे पास


12वीं में लड़कों से लड़कियों का रिजल्ट रहा अच्छा

12वीं में लड़कियों का रिजल्ट लड़कों से अच्छा रहा। जहां 83.79 फीसदी लड़कियां पास हुईं,वहीं लड़के 76.2 फीसदी पास हुए।

एक मार्च से शुरू होकर 26 मार्च तक चली थी परीक्षा

बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं एक मार्च से शुरू हुई थीं, जो 26 मार्च तक चली थी। हाईस्कूल की परीक्षा के लिए 149927 और इंटरमीडिएट 12 की परीक्षा के लिए 124867 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हुए थे।

ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
- सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और www.uaresults.nic.in पर जाएं।
- उसके बाद होमपेज पर दिए हुए यूबीएसई 10वीं और 12वीं परीक्षा के रिजल्ट 2019 के लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद नया पेज ओपन होगा, जिसमें छात्र अपना डिटेल्स भर कर सबमिट करें।
- डिटेल्स सबमिट होने के कुछ देर बाद बोर्ड स्क्रीन पर छात्र का रिजल्ट दिखाएगा।
- छात्र चाहें तो अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं।