देहरादून, एबीपी गंगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE) 2019 की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में जारी कर सकता है। हालांकि अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट के तारीख की कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है। पिछले साल रिजल्ट 19 मई 2018 को घोषित किए गए थे। उत्तराखंड बोर्ड के चेयरमैन रकेश कुमार कुंवर ऑफिशियल प्रेस कॉन्फ्रेस कर रिजल्ट की घोषणा को लेकर जानकारी देंगे।
बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं इस साल 1 मार्च 2019 से 26 मार्च 2019 तक आयोजित की गईं थी। इस साल 10वीं की परीक्षा में 1,49,927 और 12 वीं की परीक्षा में 1,24, 867 विद्यार्थी शामिल हुए थे। बोर्ड का रिजल्ट उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के चेयरमैन राकेश कुमार कुंवर घोषित करेंगे। रिजल्ट घोषित होने के बाद उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट http://ubse.uk.gov.in/ पर रिजल्ट देख सकते हैं।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे ऑफिशियल वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट पर रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई जरूरी जानकारी भरें इसके बाद SUBMIT बटन पर क्लिक करें।
आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा। आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
ऐसा था साल 2018 का रिजल्ट
साल 2018 में 10वीं क्लास में 78.97 फीसदी छात्र पास हुए थे। वहीं, 12वीं क्लास में कुल 74.57 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे। 10वीं में लड़कों का पास प्रतिशत 75.03 था। वहीं, लड़कियों का पास प्रतिशत 82.83 था। 12वीं क्लास में लड़कों का पास प्रतिशत 68.96 था। वहीं, लड़कियों का पास प्रतिशत 80 था। साल 2018 में आरएलएस चौहान एसवीएमआईसी