Uttarakhand Board Result 2022 Highlights: बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, 10वीं में मुकुल सिलवाल, 12वीं में दिव्या राजपूत ने किया टॉप
Uttarakhand Board Result Highlights: 12वीं में svm inter colloge हरिद्वार की दिव्या राजपूत ने टॉप किया है. वहीं 10वीं में सुभाष इंटर कॉलेज टिहरी के मुकुल सिलवाल ने 99 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है.
LIVE
![Uttarakhand Board Result 2022 Highlights: बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, 10वीं में मुकुल सिलवाल, 12वीं में दिव्या राजपूत ने किया टॉप Uttarakhand Board Result 2022 Highlights: बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, 10वीं में मुकुल सिलवाल, 12वीं में दिव्या राजपूत ने किया टॉप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/06/b613b241ba58fee6614cc8921230a36f_original.jpg)
Background
Uttarakhand Board Result 2022 Live: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं (Uttarakhand Board 10th & 12th Result 2022) के छात्रों का इंतजार आज पूरा हो जाएगा. यूके बोर्ड के नतीजे (UBSE Board Results 2022) आज यानी 06 जून 2022 दिन सोमवार को घोषित किए जाएंगे. बोर्ड द्वारा ये जानकारी साझा की गई है.
आज शाम को चार बजे यूके बोर्ड दसवीं और बारहवीं दोनों के नतीजे (Uttarakhand Board Class 10th & 12th Results 2022 Today) घोषित होंगे. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यूबीएसई दसवीं और बारहवीं की परीक्षा (Uttarakhand Board 10th & 12th Exams 2022) दी हो, वे आधिकारिक वेबसाइट से रिलीज होने के बाद रिजल्ट (UBSE Uttarakhand Board Results 2022) चेक कर सकते हैं.
इस वेबसाइट्स पर देखें रिजल्ट-
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे (Uttarakhand Board UBSE Class 10th & 12th Result 2022) जारी होने के बाद इन वेबसाइट्स से चेक किए जा सकेंगे. इनका पता है - ubse.uk.gov.in और uaresults.nic.in
कैसे करेंगे चेक-
- उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.
- यहां होमपेज पर 10th Result Link और 12th Result Link दिया होगा. आपको जिसका रिजल्ट देखना है, उस लिंक पर क्लिक करें.
- इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- इस साल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 2,42,955 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,29,785 उम्मीदवार हाई स्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे और बाकी 1 लाख कक्षा 12 की परीक्षा में बैठे थे.
उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी स्टूडेंट्स को सीएम धामी ने दी बधाई
उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं शुभकामनाएं दी है. उन्होंने ट्वीट कर कहा ''मैं बाबा केदार से कामना करता हूं कि आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो और आप जीवन के हर पथ पर सफलता के नए आयाम प्राप्त करें''
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों को आगे के लिए प्रोत्साहित किया है. साथ ही उनसे हताश नहीं होने की अपील की है. उन्होंने कहा ''परीक्षा में असफल रहे विद्यार्थियों से मेरी अपील है वे हताश न हो बल्कि सकारात्मक सोच के साथ अपने जीवन में आगे बढ़ें क्योंकि असफलता ही सफलता की सीढ़ी होती है''.
उत्तराखण्ड बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए सभी छात्र-छात्राओं को मेरी ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) June 6, 2022
मैं बाबा केदार से कामना करता हूं कि आप सभी का भविष्य उज्ज्वल हो और आप जीवन के हर पथ पर सफलता के नए आयाम प्राप्त करें।
एक नजर डालें कक्षा 12वीं के संभावित टॉपर लिस्ट पर
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में कक्षा 12वीं के संभावित टॉपर लिस्ट इस प्रकार हैं.
रैंक 1- दिव्या राजपूत -97 फीसदी
रैंक 2- अंशुल बहुगुणा -96.80 फीसदी़
रैंक 3-सुमित सिंह मेहता- 96.60 फीसदी
रैंक 3- दर्शित चौहान -96.60 फीसदी
रैंक 4- विवेक कुमार दिवाकर 96.40 फीसदी
रैंक -5- विपिन सिंह- 96.20 फीसदी
रैंक-5- असना अंसारी -96.20 फीसदी
रैंक-5- शालिनी -96.20 फीसदी
Uttarakhand Board Results: 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित, कल जारी हो सकती है मेरिट लिस्ट
उत्तराखंड 10वीं की बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिये गए हैं. हालांकि अभी तक मेरिट सूची जारी नहीं की गई है, मेरिट सूची थोड़ी देर में जारी हो सकती है या कल जारी किए जा सकते हैं.
10वीं बोर्ड परीक्षा में आयुष अवस्थी प्रदेश में दूसरे स्थान पर
उत्तरकाशी प्रखंड डुंडा ब्रह्मखाल जसपुर गांव के आयुष अवस्थी ने हाईस्कूल में 98.06% अंक प्राप्त कर राज्य की टॉपर सूची में दूसरा स्थान स्थान प्राप्त किया है. आयुष अवस्थी सुमन ग्रामर स्कूल ब्रह्मखाल के छात्र हैं. आयुष के उत्तराखंड में दूसरे नंबर आने पर परिवार में खुशी की लहर छाई है.
रबीना ने 10वीं में गर्ल्स कैटेगरी में किया टॉप, मिले 98.40 फीसदी अंक
उत्तराखंड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में रबीना ने गर्ल्स कैटेगरी में टॉप किया है. रबीना खोरंगा ने प्रदेश स्तर पर गर्ल्स कैटेगरी में टॉप किया है. रबीना को कुल 98.40 फीसदी अंक मिले हैं. उसे 500 में 492 अंक मिले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)