UBSE Uttarakhand Board Class 10th & 12th Results 2022 Declaired: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं (Uttarakhand Board 10th & 12th Result 2022) के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. यूके बोर्ड के नतीजे (UBSE Board Results 2022) घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड द्वारा ये जानकारी दी गई है. 12वीं  में svm inter colloge हरिद्वार की दिव्या राजपूत को 500 में से 485 नंबर यानि 97% अंक हैं. वहीं 10वीं में सुभाष इंटर कॉलेज टिहरी के मुकुल सिल्सवाल ने टॉप किया है.


बता दें कि इस साल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 2,42,955 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,29,785 उम्मीदवार हाई स्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे और बाकी 1 लाख कक्षा 12 की परीक्षा में बैठे थे. उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में लड़कियों ने बाजी मार ली है. 10वीं में कुल रिजल्ट 77.47% रहा, जिसमें लड़कियों के रिजल्ट का प्रतिशत 84.06 रहा, वहीं लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा. 12 वीं में लड़कियों का कुल 85.38 प्रतिशत रहा. वहीं, 82.63% छात्र को कामयाबी मिली है. बता दें कि 12वीं में कुल 127895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 99091 परीक्षार्थी पास हुए.


इन वेबसाइट्स से देखें रिजल्ट


उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे (Uttarakhand Board UBSE Class 10th & 12th Result 2022) इन वेबसाइट्स से चेक किए जा सकेंगे. इनका पता है - (ubse.uk.gov.in) और (uaresults.nic.in). कोरोना माहामारी की वजह से पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. इसके बाद इंटरनल असेसमेंट और पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था. इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में ढाई लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए इस बार छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे.


इन चार स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट



  • उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बाहरवीं के नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं.

  • यहां होमपेज पर 10th Result Link और 12th Result Link दिया होगा. आपको जिसका रिजल्ट देखना है उस लिंक पर क्लिक करें.

  • इतना करते ही एक नई विंडो खुलेगी. इस पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करते ही आपका रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएगा.

  • यहां से रिजल्ट चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो एक प्रिंट भी निकाल सकते हैं.


ये भी पढ़ें- 


Sarkari Naukri Alert: राजस्थान के इस विभाग में जूनियर इंजीनियर पदों पर निकली भर्ती, जानें – एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक सब कुछ 


Welham Girls School Fees: देहरादून के Welham School में बच्चे का एडमिशन कराने की योजना है तो जान लें कितना आएगा खर्च