Uttarakhand Result, UBSE 10th 12th Result 2023: उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. हाई स्कूल में सुशांत चंद्रवंशी और इंटर में तनु चौहान ने टॉप किया है. उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट में हाई स्कूल में 108890 और इंटर में 100380 स्टूडेंट पास हुए. तनु चौहान ने 97.60 अंक प्राप्त किए हैं और वो जसपुर की छात्रा हैं.
उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटर मीडिएट का रिजल्ट परीक्षार्थी उत्तराखंड बोर्ड की वेबसाइट पर uaresult.nic.in देख सकते हैं . साथ ही ubse.uk.gov.in पर भी चेक कर सकते हैं.
हाईस्कूल
प्रथम- सुशांत चन्द्रवंशी, टिहरी गढ़वाल
द्वितीय- आयुष सिंह रावत, रोहित पांडेय
तृतीय- कुमारी शिल्पी, शौर्य
इंटर मीडिएट
प्रथम- तन्नू चौहान, जसपुर
द्वितीय - हिमानी उत्तकशी
तृतीय - राज मिश्रा, सितारगंज
इस साल 2,59,439 स्टूडेंट बोर्ड परीक्षा में सम्मलित हुए. जिनमे हाईस्कूल में 1 लाख 32 हजार और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 1 लाख 27 हजार परीक्षार्थी शामिल हुए. वही 16 मार्च से 10वीं, 12वीं की परीक्षाएं 6 अप्रैल तक चलीं. 15 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं का हुआ मूल्यांकन किया गया. उत्तराखंड में 14.22 लाख उत्तर पुस्तिकाओं को 4500 शिक्षकों ने प्रदेश भर के 29 मूल्यांकन केंद्र पर जांचा.
इन स्टेप्स से आसानी से देखें रिजल्ट
- नतीजे देखने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी ubse.uk.gov.in पर.
- यहां पर Results नाम का लिंक दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको UK 10 Result 2023 या UK 12 Result 2023 नाम के लिंक मिलेंगे.
- आपको जिस क्लास के नतीजे देखने हैं उसके लिंक पर क्लिक करें.
- इतना करने पर फिर एक पेज खुलेगा. इस पेज पर आपसे आपके लॉगिन क्रेडेंशियल्स मांगे जाएंगे.
- लॉगिन क्रेडेंशियल्स डालें और सबमिट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
- एग्जाम से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी या आगे के अपडेट के लिए केवल ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जाएं.