Uttarakhand: रिजल्ट घोषित होने के बाद अब छात्रों को एडमिशन की टेंशन
उत्तराखंड में बोर्ड के रिजल्ट घोषित होने के बाद एडमिशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. वहीं, निजी स्कूलों में ये प्रक्रिया तेज हैं, लेकिन सरकारी स्कूलों में अभी शुरू नहीं हुई है.

Uttarakhand School Admission: 12वीं के सभी बोर्ड्स रिजल्ट अब घोषित होने के बाद स्टूडेंट्स और पेरेंट्स को कॉलेज में एडमिशन की टेंशन है. क्योंकि सरकारी कॉलेजों में एडमिशन के लिए अभी वक्त है, जबकि प्राइवेट कालेजों में एडमिशन जारी है. ऐसे जो स्टूडेंट प्राइवेट कॉलेज में ज्यादा फीस देकर नहीं पढ़ सकते, उनके सामने एडमिशन की ज्यादा दिक्क्त है.
अब एडमिशन की टेंशन
उत्तराखंड बोर्ड समेत सभी बोर्ड्स के रिजल्ट घोषित होने के साथ ही अब तैयारी है कॉलेज, इंस्टीट्यूट में एडमिशन की, ज्यादातर बच्चे इस बात को लेकर परेशान हैं की, अब वो सब्जेक्ट क्या लें, कुछ स्टूडेंट्स इस बात पर भी कंफ्यूज़ हैं कि, सरकारी कालेजों में अभी तक एडमिशन शुरू नहीं हो पाए है, जिससे सरकारी कालेजों में छात्रों की संख्या भी कम रहने की उम्मीद है. हालांकि डीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल का कहना है 16 अगस्त से एडमिशन ऑनलाइन शुरू होंगे, तब छात्रों की संख्या बढ़ेगी.
नया कोर्स डिजायन किया जा चुका है
वहीं, उत्तराखंड की यूनिवर्सिटी नई एजुकेशन पॉलिसी के हिसाब से बच्चों के लिए कोर्स डिज़ाइन कर चुकी है, लेकिन यूनिवर्सिटी ये भी मान कर चल रही है कि एडमिशन में देरी की वजह से छात्रों की संख्या कम हो सकती है. क्योंकि प्राइवेट कालेज एडमिशन प्रक्रिया काफी पहले शुरू कर चुके है, ऐसे में सरकारी कालेजों में सीट खाली रहने की संभावना है.
अब फाइनली रिजल्ट तो आ गया और कालेजों में एडमिशन प्रक्रिया भी शुरू होने जा रही है, लेकिन कोविड ने कई स्थितियां बदली हैं, लेकिन इन सबमें सबसे अच्छी बात ये रही है कि तमाम चुनौतियों के बाद भी बच्चों का साल बर्बाद नहीं हुआ.
ये भी पढ़ें.
राम मंदिर भूमि पूजन की पहली वर्षगांठ, जानें कैसा रहा विवादों का एक साल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

