UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी, घर रही स्टूडेंट्स की संख्या, अधिकारी चिंतित, बताई वजह
उत्तराखंड बोर्ड 2024 का रिजल्ट घोषित हो चुका है. इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में पिछली बार से 49 हजार छात्र-छात्राएं कम बैठे थे. लगातार बोर्ड परीक्षा में छात्रों की संख्या घटने से अधिकारी भी चिंतित है.
UK Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड का 2024 का रिजल्ट घोषित हो गया है. इस बार इस परीक्षा में कुल 2 लाख 10 हजार 354 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे. जबकि उत्तराखंड बोर्ड की 2024 की परीक्षा की अगर बात की जाए तो उसमे लगभग 2 लाख 59 हजार 439 छात्र छात्राएं शामिल हुए थे. पिछली बार के मुकाबले उत्तराखंड बोर्ड का परिणाम सुधरा है. उत्तराखंड बोर्ड से छात्रों का मोह भंग हो रहा है. लगातार छात्रों की संख्या उत्तराखंड बोर्ड से कम हो रही है. पिछली बार के मुकाबले इस बार परीक्षा में49 हजार से अधिक छात्र छात्राएं कम बैठी है.
इंटर और हाई स्कूल की परीक्षा के परिणाम मंगलवार को घोषित हुए हैं. इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी है .दूसरी ओर उत्तराखंड शिक्षा बोर्ड में बच्चो की संख्या कम होना चिंता का विषय है. लगातार बच्चों की संख्या घटने से बोर्ड के अधिकारी भी चिंतित है.
क्या बोले उत्तराखंड बोर्ड के सभापति
उत्तराखंड बोर्ड से कम होती बच्चों की संख्या को लेकर एबीपी लाइव ने उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट से बात की तो उन्होंने बताया की आज जो मां बाप का मोह सीबीएससी बोर्ड की ओर ज़्यादा बढ़ा है. प्राइवेट स्कूल में बच्चों के एडमिशन को लेकर अभिभावक अधिक अग्रसर हुए है. इस कारण ही बच्चो की संख्या कम हो रही है. जबकि सरकारी स्कूल में इन पर कोई दबाव नहीं दिया जाता. यहां फीस भी कम है मगर न जाने क्यों मां बाप अपने बच्चों को सरकारी स्कूलों के मुकाबले प्राइवेट में भेजने पर तुले हैं. हमारी कोशिश रहती है कि बच्चो की सही शिक्षा हो और उनको सही माहौल मिले यही कारण है कि हर बार हमारा रिजल्ट अच्छा आ रहा है.
प्रियांशी रावत 100% अंक हासिल कर उत्तराखंड बोर्ड 10वीं (हाईस्कूल) परीक्षा की टॉपर बनी हैं. प्रियांशी रावत ने अपने रिजल्ट पर कहा कि 'मैंने पूरा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित किया. मेरे परिवार ने पूरी तैयारी में मेरा साथ दिया... मेरी मां एक अंग्रेजी टीचर हैं इसलिए उन्होंने मुझे पढ़ाया और मार्गदर्शन किया. मैंने दबाव को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और पूरी रुचि के साथ पढ़ाई की. मैंने हर दिन 3-4 घंटे पढ़ाई की.
ये भी पढ़ें: Watch: धर्म नगरी में अधर्म पर भड़के लोग, Video Viral, मुख्यमंत्री को टैग कर किया सवाल