Uttarakhand Board Results: मध्यम परिवार से आने वाली दिव्या राजपूत ने इंटर की परीक्षा में 97% अंक लाकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है. दिव्या राजपूत एक मध्यम परिवार से आती हैं और इनके माता-पिता प्राइवेट कंपनी में जॉब करते हैं. दिव्या ने सफलता हासिल करने के बाद अपने परिवार और टीचर्स को धन्यवाद दिया है.
दिव्या राजपूत ने कहा, 'मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि मेरे इतने अच्छे नंबर आएंगे. मैं एक मध्यम परिवार से आती हूं. हमारा अपना कोई घर भी नहीं है. मेरा पूरा परिवार किराए के मकान में रहता है और यहां पर मुझे पढ़ाई करने में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है. सबसे ज्यादा दिक्कत मुझे पढ़ाई करने में इसलिए आई है यहां पर लाइट बहुत ज्यादा जाती थी इस कारण पढ़ाई भी अच्छे से नहीं हो पाती थी. मुझे सपोर्ट करने में परिवार का और स्कूल के टीचरों का बहुत बड़ा योगदान है. अब मेरा एक ही सपना है कि मैं बड़ी होकर आईएएस बनूं.'
उत्तराखंड बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाजी
बता दें कि इस साल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 2,42,955 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,29,785 उम्मीदवार हाई स्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे और बाकी 1 लाख कक्षा 12 की परीक्षा में बैठे थे. उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में लड़कियों ने बाजी मार ली है. 10वीं में कुल रिजल्ट 77.47% रहा, जिसमें लड़कियों के रिजल्ट का प्रतिशत 84.06 रहा, वहीं लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा. 12 वीं में लड़कियों का कुल 85.38 प्रतिशत रहा. वहीं, 82.63% छात्र को कामयाबी मिली है. बता दें कि 12वीं में कुल 127895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 99091 परीक्षार्थी पास हुए.
ये भी पढ़ें-