Uttarakhand Board Results: उत्तराखंड 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्राओं ने लहराया परचम, पिछड़े छात्र
Uttarakhand Board Results Latest News: उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इसबार की परीक्षा में भी लड़कियों ने बाजी मार ली है.
UBSE Uttarakhand Board Class 10th & 12th Results 2022 Declaired: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं (Uttarakhand Board 10th & 12th Result 2022) के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है. यूके बोर्ड के नतीजे (UBSE Board Results 2022) घोषित कर दिए गए हैं. बोर्ड द्वारा ये जानकारी दी गई है. 12वीं में svm inter colloge हरिद्वार की दिव्या राजपूत को 500 में से 485 नंबर यानि 97% अंक हैं. वहीं 10वीं में सुभाष इंटर कॉलेज टिहरी के मुकुल सिल्सवाल ने टॉप किया है.
उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में लड़कियों ने बाजी मार ली है. 10वीं में कुल रिजल्ट 77.47% रहा, जिसमें लड़कियों के रिजल्ट का प्रतिशत 84.06 रहा, वहीं लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा. 12वीं में लड़कियों का कुल 85.38 प्रतिशत रहा. वहीं, 82.63% छात्र को कामयाबी मिली है. बता दें कि 12वीं में कुल 127895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 99091 परीक्षार्थी पास हुए.
इन वेबसाइट्स से देखें रिजल्ट
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे (Uttarakhand Board UBSE Class 10th & 12th Result 2022) इन वेबसाइट्स से चेक किए जा सकेंगे. इनका पता है - (ubse.uk.gov.in) और (uaresults.nic.in). कोरोना माहामारी की वजह से पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं. इसके बाद इंटरनल असेसमेंट और पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था. इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में ढाई लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. बता दें कि परीक्षा में पास होने के लिए इस बार छात्रों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक अनिवार्य होंगे.
ये भी पढ़ें-