देहरादून. उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (UBSE या उत्तराखंड बोर्ड) ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का परीणाम घोषित कर दिया है. शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. इस दौरान बोर्ड सभापति आरके कुंवर भी मौजूद रहे. छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम uaresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं.


लड़कियों ने मारी बाजी
10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं में इस बार 76.91 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुई हैं. 10वीं कक्षा में इस साल 71.39 छात्र पास हुए हैं. वहीं, छात्राओं का पास प्रतिशत इस बार 82.65 रहा. बात अगर 12वीं कक्षा की करे तो यहां भी लड़कियां लड़कों से आगे रहीं. 12 में इस साल कुल 80.26 फीसदी छात्र-छात्राएं पास हुई हैं. इस बार 76.68 लड़के 12वीं में पास हुए, वहीं 83.63 लड़कियां पास हुई हैं.


10वीं के टॉपर
10वीं कक्षा में पहले स्थान पर टिहरी गढ़वाल के गौरव सकलानी रहे. गौरव ने 98.20 फीसदी नंबर प्राप्त किए.
दूसरे स्थान पर ऊधमसिंह नगर की जिज्ञासा रहीं. इन्होंने 97.80 अंक प्राप्त किए.
तीसरे स्थान पर तीन छात्र रहे. तीनों को समान अंक मिले हैं. इनमें पौड़ी गढ़वाल की शिवानी रावत, रुद्रप्रयाग के तनुज जगवाण और पिथौरागढ़ के लक्षित सिंह बिष्ट हैं. इन छात्रों को 97.60 फीसदी अंक मिले हैं.


12वीं के टॉपर
इंटर में ऊधमसिंह नगर की ब्यूटी वत्सल ने बाजी मारी है. उन्होंने 96.60 अंक प्राप्त किए. वहीं, दूसरे स्थान पर 95.40 फीसदी अंक के साथ नैनीताल के युगल जोशी रहे.


तीसरे नंबर पर 5 छात्र
12वीं में तीसरे नंबर पर पांच छात्र आए हैं. इनमें देहरादून के राहुल यादव, टिहरी गढ़वाल के सार्थक मैठाणी, चमोली जिले के वैभव थपलियाल, अल्मोड़ा के दीपक सती और नैनीताल के मुकेश उपाध्याय हैं. इन सभी छात्रों को 95 फीसदी अंक मिले.


2 मार्च से शुरू हुए थे एग्जाम
मंगलवार को डॉ. नीता तिवारी ने बताया कि प्रदेश के 1324 परीक्षा केंद्रों पर 2 मार्च से परीक्षाएं शुरू हुईं. हालांकि कोरोना वायरस के कारण 21 मार्च को बाकी परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थी. 22 से 25 जून तक स्थगित परीक्षाएं पूरी करा ली गई. 10 जुलाई तक उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन किया गया. मूल्यांकन के लिए 6 हजार शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी. उन्होंने ये भी बताया कि कंटेनमेंट जोन के करीब 600 से ज्यादा छात्रों के तीन परीक्षा में प्राप्त अंकों का औसत निकालकर परिणाम जारी किया जा रहा है.


शिक्षा मंत्री ने किया ट्वीट
शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने बोर्ड रिजल्ट को लेकर एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "आज दिनांक 29 जुलाई, उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इण्टरमीडिएट परीक्षा 2020 का परीक्षाफल घोषित होने जा रहा है। परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी परीक्षार्थियों को उनके अच्छे परीक्षाफल के लिए बहुत बहुत शुभकामनाएं।"





बतादें कि इस बार 2,66,319 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा दी थी. बीते साल 10वीं में 76.43 फीसदी और 12वीं में 80.13 फीसदी छात्र पास हुए थे.


ये भी पढ़ें:



UK Board Result: उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने बोर्ड रिजल्ट को लेकर किया ट्वीट, जानें कब और कहाँ देख पाएंगे रिजल्ट