Uttarakhand News: धारचूला में 50 फीट गहरी खाई में गिरी बोलेरो कार, एक की मौत, 3 घायल
Uttarakhand News: ये हादसा लगभग 2 बजे के आसपास हुआ था लेकिन बॉर्डर से लगे सीमांत क्षेत्र होने के बावजूद नेटवर्क की सुविधा न होने से इसकी सूचना समय से नहीं मिल पाई.
Dharchula Accident: उत्तराखंड के धारचूला में बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जहां एक बोलेरो गाड़ी गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दर्दनाक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. मरने वाला शख्स नेपाल का बताया जा रहा है. ये घटना दो बजे की बताई जा रही है लेकिन नेटवर्क न हो पाने की वजह से इसकी सूचना समय पर नहीं मिल पाई.
खबर के मुताबिक तवाघाट लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग में ग्रिफ कैंप के पास बोलेरो गाड़ी दुर्घटना ग्रस्त हो गई. ये गाड़ी धारचूला से मांगा जा रही थी. तभी अचानक UK 05 TA 2681 नंबर की ये गाड़ी अनियंत्रित हो गई और 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. ये एक्सीडेंट लगभग 2 बजे के आसपास हुआ था लेकिन बॉर्डर से लगे सीमांत क्षेत्र होने के बावजूद नेटवर्क की सुविधा न होने से इसकी सूचना समय से नहीं मिल पाई. राहगीरों के द्वारा वाहन के दुर्घटना होने की सूचना सेना, एसएसबी, बीआरओ, पुलिस और ग्रामीणों को दी गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.
हादसे में एक की मौत, 3 घायल
इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है जबकि तीन लोग घायल हो गए हैं. घायलों को सेना की एम्बुलेंस द्वारा सरकारी अस्पताल में आया गया. जहां पर मेडिकल टीम द्वारा इलाज किया जा रहा है. घटना की सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार डीके लोहनी और कोतवाली से हेडकांस्टेबल आन सिंह मेहरा मौके पर पहुंच गए. नायब तहसीलदार डीके लोहनी ने बताया कि वाहन सड़क से लगभग 50 मीटर दूर काली नदी की और गिरी है और घायलों का इलाज किया जा रहा है.
पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक अगर की सूचना समय रहते मिल जाती तो उस शख्स की भी जान बच सकती था, लेकिन नेटवर्क न होने के चलते इस सूचना नहीं मिल पाई. स्थानीय राहगीरों के द्वारा नेपाली नेटवर्क के सहारे सूचना तहसील मुख्यालय के साथ ही पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें- UP Politics: क्या कई सपा नेता होंगे बीजेपी में शामिल? ओम प्रकाश राजभर के दावे पर भूपेंद्र चौधरी ने दिए संकेत