Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले के जिला मुख्यालय में एक निजी अस्पताल में तैनात नर्स की रेप के बाद हत्या के विरोध में कांग्रेस महिला कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी नेत्रियों ने पुलिस मुख्यालय के बाहर तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस नेत्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने एसपी सिटी मनोज कत्याल से मुलाकात कर घटना की गंभीरता को समझते से हुए आरोपी को फांसी दिलाने की मांग की.वहीं प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि सीएम को इस्तीफा देना चाहिए.


रुद्रपुर के एक निजी अस्पताल में तैनात नर्स ड्यूटी से लौटते समय 30 जुलाई को अचानक ही लापता हो गई थी. नर्स के लापता होने पर उसके परिजनों ने रुद्रपुर कोतवाली पुलिस को तहरीर देखकर कार्रवाई की मांग की, नर्स के परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दीं थी. इसी दौरान 8 अगस्त को लड़की के घर के पास यूपी के बिलासपुर क्षेत्र में नर्स का कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया, बिलासपुर पुलिस ने कंकाल को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. 


आरोपी धर्मेंद्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने 14 अगस्त को घटना का खुलासा करते हुए आरोपी धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया था. महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी नेत्रियों ने जिला पुलिस मुख्यालय पर मुख्यमंत्री इस्तीफा दो, भाजपा सरकार शर्म करो, आरोपी को फांसी दो की तख्तियां लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी मनोज कत्याल से मुलाकात कर मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपी को फांसी दिलाने की मांग की. 


महिला कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने प्रदेश की धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पार्टी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देती है. लेकिन उनके ही शासनकाल में बेटियां सुरक्षित नहीं है, जिसका ताजा उदाहरण नर्स के साथ रेप के बाद हुई हत्या का मामला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए. हमने आज पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात कर घटना की गंभीरता से जांच कर दोषी को फांसी देने की मांग की.


(ऊधम सिंह नगर से वेद प्रकाश यादव की रिपोर्ट)


ये भी पढ़ें: Doctors Strike: मेरठ में हड़ताल पर गए रेजिडेंट डॉक्टरों की चेतावनी, कहा- 'इमरजेंसी सेवाएं भी ठप कर सकते हैं'