Uttarakhand News: उत्तराखंड परिवहन निगम के लिए दिल्ली सबसे मुनाफे वाला मार्ग है. दिल्ली रूट पर चलने वाली उत्तराखंड सरकार की बसों से करोड़ों की कमाई होती. खबर थी कि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 1 नवंबर से बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों को दिल्ली में एंट्री पर बैन लग जाएगा. खबर के आने से उत्तराखंड परिवहन निगम की 400 बसें प्रभावित होनेवाली थीं. अब उत्तराखंड परिवहन विभाग के महाप्रबंधक दीपक जैन ने सफाई दी है. उन्होंने खबर को बिल्कुल निराधार बताया है.


दिल्ली में बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों के एंट्री पर बैन? 


दीपक जैन ने दावा किया कि उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में शामिल बसें दिल्ली जाएंगी. दिल्ली सरकार से बस प्रतिबंध का नोटिस या नोटिफिकिशन उत्तराखंड सरकार को अभी तक नहीं मिला है. उन्होंने साफ किया कि उत्तराखंड सरकार के पास डेढ़ सौ से ज्यादा सीएनजी बसें मौजूद हैं. प्रदूषण नियंत्रण के लिए बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों पर प्रतिबंध की स्थिति आने पर उत्तराखंड परिवहन निगम सीएनजी बसों को दिल्ली रवाना करेगा.


उत्तराखंड परिवहन विभाग के महाप्रबंधक ने दी सफाई


उन्होंने बताया कि दिल्ली सरकार के बीएस-4 श्रेणी की डीजल बसों पर बैन की खबर भ्रामक और बेबुनियाद है. उत्तराखंड से दिल्ली मार्ग पर चलनेवाली बसें करोड़ों का राजस्व सरकार को देती हैं. बसों पर प्रतिबंध लगने से उत्तराखंड सरकार को करोड़ों का नुकसान होगा. उत्तराखंड परिवहन विभाग का दावा है कि डिपो से सभी बसें दिल्ली रूट पर चलाए जाने के योग्य हैं. दीपक जैन ने कहा कि दिल्ली में उत्तराखंड की बसों के एंट्री बैन की खबर बिल्कुल निराधार है. उत्तराखंड की बसों को दिल्ली जाने से रोके जाने का आदेश सरकार को नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बसों के दिल्ली में एंट्री बैन की खबर सच्ची नहीं है. बता दें कि दिल्ली में उत्तराखंड की बसों के एंट्री पर प्रतिबंध की खबर सामने आने से यात्री बेचैन हो थे.


IT Raid: वाराणसी में सर्राफा व्यापारी पर तीन दिन से IT की छापेमारी जारी, करोड़ों की नगदी और गहने जब्त