गैरसेण: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदन के पटल पर बजट पेश करते हुए अपने संबोधन में राज्य की स्थापना के 20 साल पूरे होने पर राज्य के लिए आंदोलन करने वालों और शहीदों को नमन किया. डॉक्टरों, नर्सों, सफाईकर्मियों और कोरोना योद्धाओं को भी सीएम ने नमन किया. सीएम ने कहा कि कोरोना से आर्थिकी पर बुरा प्रभाव पड़ा है. हमने टैक्सी, ऑटो, रिक्शा चालकों को कोरोना काल में सहायता राशि दी है.


ये डबल इंजन का कमाल है
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से उत्तराखंड संवेदनशील है. रेणी गांव की आपदा में भारी नुकसान हुआ है. एसडीआरएफ, पुलिस, सेना ने तुरंत कार्रवाई की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने विभिन्न परियोजना देश को दी. नमामि गंगे, देहरादून स्मार्ट सिटी, ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन योजना चल रही है. ये डबल इंजन का कमाल है. ऋषिकेश में जानकी सेतु पुल का निर्माण किया गया है. बेटी बचाओ और पढ़ाओ अभियान में उधमसिंह नगर जिला देश के सर्वश्रेष्ठ जिले में चुना गया है.


किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध
सीएम ने कहा कि सरकार के कुशल वित्तीय प्रबंधन का ही परिणाम है कि उत्तराखंड राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार जहां 2017-18 में 2 लाख 19 हजार 954 करोड़ रुपए था उससे बढ़कर वर्ष 2019-20 में 2 लाख 53 हजार 666 करोड़ रुपए हो गया है. उन्होंने कहा कि कृषि और कृषि से संबंधित सहायक गतिविधियों से जुड़े हुए समस्त पहलुओं को समग्रता से समझने का एक प्रयास किया गया है. हम कृषकों की आय को दोगुना करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए आवश्यक नीतिगत और पूंजीगत प्रावधानों के लिए सदैव तत्पर रहे हैं.


जैविक कृषि अधिनियम 2019 लागू किया
सीएम रावत ने कहा कि पिछले चार सालों में हमारी सरकार ने कृषि, उद्योग, दुग्ध विकास, पशुपालन, मत्स्य, जलागम वन और पर्यावरण आदि विभागों के तत्वाधान में आवश्यक नीतियां बनाई हैं. साथ ही जैविक कृषि के महत्व को समझते हुए इसके प्रोत्साहन के लिए प्रदेश में जैविक कृषि अधिनियम 2019 लागू किया गया है.


ये भी पढ़ें:



वीमेन पॉवर लाइन 1090 मुख्यालय में बम की सूचना, महिला ने फोन पर कहा- आधे घंटे में उड़ा दिया जाएगा


UP: संभल में सरकारी कर्मचारियों के जींस, टी-शर्ट पहनने पर प्रतिबंध, शुरू हुआ विवाद