Uttarakhand Budget 2023 Live: पुष्कर सिंह धामी सरकार के पहले पूर्ण बजट में किसे क्या मिला? युवाओं पर खास फोकस
Uttarakhand Budget 2023 Live: उत्तराखंड विधानसभा सत्र (Uttarakhand Session) के तीसरे दिन बुधवार को राज्य का बजट पेश किया गया. वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal) ने बजट पेश किया.
LIVE
Background
Uttarakhand Budget 2023 Live: उत्तराखंड में बजट सत्र का बुधवार को तीसरा दिन है. विधानसभा में तीसरे दिन राज्य का बजट पेश किया जाएगा. राज्य के वित्त मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal) उत्तराखंड (Uttarakhand) का बजट पेश करेंगे. विधानसभा का ये सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Gairsain) स्थित भराड़ीसैंण (Bhararisen) में हो रहा है.
इससे पहले उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस सदस्यों ने विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव को निरस्त किए जाने पर जमकर हंगामा किया. कांग्रेस विधायकों ने अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के निर्णय का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया. इसके कारण विधानसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित हुई और 15 विधायकों को दिनभर के लिए निलंबित कर दिया गया.
प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी में जारी बजट सत्र के दूसरे दिन शून्य काल में जसपुर से कांग्रेस सदस्य आदेश चौहान ने उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का मामला सदन में रखा था. जिसे अध्यक्ष ने अदालत में विचाराधीन होने की सरकार की रिपोर्ट का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया था.
जबकि बजट सत्र के पहले दिन सोमवार को कांग्रेस सदस्यों ने राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह के अभिभाषण के दौरान कथित भर्ती परीक्षा घोटाले की सीबीआई से जांच कराए जाने की मांग करते हुए राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. सदन की कार्यवाही शुरू होने पर जैसे ही राज्यपाल ने अपना अभिभाषण पढ़ना शुरू किया, कांग्रेस सदस्य भर्ती परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की मांग को लेकर विधानसभा अध्यक्ष के आसन के सामने पहुंच गए.
विधानसभा अध्यक्ष के सामने ही कांग्रेस विधायकों ने राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. राज्यपाल के 16 पृष्ठों के अभिभाषण के दौरान नारेबाजी लगातार जारी रही. बता दें कि इस बजट सत्र के हंगामेदार होने की पूरी संभावना है. राज्य में कांग्रेस अंकिता हत्याकांड और भर्ती परीक्षा घोटाले पर अपनी मांगों को लेकर हंगामा कर रहा है.
बजट में सभी क्षेत्रों को बेहतर स्थान दिया गया- महेंद्र भट्ट
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने जोशीमठ में भूधंसाव से प्रभावित लोगों के लिए एक हजार करोड़ रुपये के प्रावधान पर संतोष जताया और कहा कि पीड़ितों को राहत प्रदान करने के लिए सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी. उन्होंने कहा कि बजट में सभी क्षेत्रों को बेहतर स्थान दिया गया है जिससे राज्य आर्थिक रूप से प्रगति की ओर अग्रसर होगा.
Utarakhand Budget 2023
बीजेपी ने पुष्कर सिंह धामी सरकार द्वारा बुधवार को 2023-24 के लिए पेश बजट को समावेशी विकास और अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने वाला बताया और कहा कि यह आत्मनिर्भर उत्तराखंड की दिशा तय करेगा. एक बयान में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि जिस तरह से स्वरोजगार, पर्यटन, खेती किसानी और महिला हितों के लिए बजट में प्रावधान किया गया है उससे निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि यह बजट राज्य को आत्म निर्भर और आगामी दशक का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की ओर अग्रसर है. उन्होंने कहा कि अनुसूचित जनजाति के छात्रों को मुफ्त किताबें, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के मानदेय में वृद्धि, पिछड़े वर्ग की छात्राओं की छात्रवृत्ति में वृद्धि, बालिका साइकिल योजना, लोक सेवा आयोग की तैयारी के लिए अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये की सहायता व मुख्यमंत्री प्रतिभा प्रोत्साहन जैसी योजनाओं से स्पष्ट है कि यह बजट रोजगार मुहैया कराने वाला युवाओं का बजट है.
प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का वीडियो वायरल
आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर कार चलाने का वीडियो वायरल हुआ. आगरा डिविजन की मण्डल वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, "घटना 8 मार्च रात 11:30 बजे की है. सुरक्षा में चूक के कारण ऐसा हुआ है. हम इस मामले में कठोर कार्रवाई कर रहे हैं." मामले में सुनील कुमार नामक व्यक्ति को चिन्हित किया गया है. इनके खिलाफ रेलवे एक्ट की धारा 159 और 147 के तहत FIR दर्ज़ की गई है. जो कर्मचारी इसमें शामिल हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया
उत्तर प्रदेश के आगरा में स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन को पूरा नहीं करने वाले अस्पतालों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने संयुक्त अभियान चलाया. CMO डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने कहा, "दिसंबर के बाद देखा गया कि कई चिकित्सालय दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहे थे." इसको देखते हुए अग्निशमन विभाग, पर्यावरण विभाग और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. उनके अंदर जो कमियां हैं उसे लेकर नोटिस जारी किए गए हैं. अगर वे दिए गए समय में उसमें सुधार नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.