Uttarakhand Budget 2023: उत्तराखंड के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल (Prem Chand Aggarwal) ने बुधवार को राज्य विधानसभा में वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 77,407.08 करोड रुपये का बजट पेश किया. यह चालू वित्त वर्ष के बजट के मुकाबले 18.05 प्रतिशत अधिक है. इस बजट में जी-20 (G-20) के लिए 100 करोड़ का प्रवधान किया गया है. इसकी जानकारी वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में दी है.


उत्तर प्रदेश के बाद अब उत्तराखंड में भी जी-20 समिट पर फोसक करने की तैयारी तेज हो गई है. इसकी झलक बुधवार को वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा दिए गए बजट भाषण में देखने को मिली है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में राज्य में जी-20 समिट के लिए 100 करोड़ रुपए खर्च करने का एलान किया है. उन्होंने कहा कि जी-20 की मेजबानी राज्य को भी मिली है, जो गौरव को बात है. 


Watch: CCTV फुटेज में उमेश पाल के सिर में गोली मारते नजर आया आरोपी, सुरक्षाकर्मी पर बम से हमला


जोशीमठ भूधंसाव में राहत कार्यों पर एक हजार करोड़ होंगे खर्च
जी-20 समिट के अलावा बजट में शिक्षा के लिए 10,459 करोड़ रुपये, जोशीमठ भूधंसाव राहत कार्यों के लिए 1,000 करोड़ रुपये तथा 300 मेगावॉट लखवाड परियोजना के लिए 500 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. बजट में अगले वित्त वर्ष में 57,057 करोड रुपये की राजस्व प्राप्ति का अनुमान लगाया गया है. जबकि चालू वित्त वर्ष में राजस्व प्राप्ति 51,474 करोड़ रुपये रहने की संभावना है.


बजट में कुल व्यय 77,407.08 करोड़ रुपये अनुमानित है जो पिछली बार के मुकाबले 18.05 फीसदी अधिक है. इस बार प्रदेश में राजस्व अधिशेष बजट पेश किया गया है जो 4,309 करोड रुपये है. बजट में राजकोषीय घाटा 9,046 करोड़ रुपये रहने का अनुमान रखा गया है. बजट में कर के अलावा अन्य स्रोतों से राजस्व 25,654 करोड रुपये अनुमानित है जबकि 13,133 करोड रुपये के पूंजीगत व्यय का प्रावधान किया गया है. 


शिक्षा क्षेत्र को राज्य सरकार की प्राथमिकता बताते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि इसके लिए बजट में 10,459.55 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. इसमें उत्कृष्ट संकुल विद्यालय के लिए 51 करोड़ रुपये का प्रावधान शामिल है.