Uttarakhand Assembly Session 2023: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) ने बुधवार को प्रदेश के वित्त मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल द्वारा राज्य विधानसभा में पेश 2023-24 के बजट को 'शानदार' बताते हुए कहा कि यह ''हमारे सशक्त उत्तराखंड 2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है.'' बजट के लिए अग्रवाल को बधाई देते हुए धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास' की अवधारणा पर आधारित यह बजट संतुलित, समावेशी और सभी वर्गों तक पहुंचने वाला है.


मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, ''यह बजट हमारे सशक्त उत्तराखंड @2025 के संकल्प को पूरा करने वाला बजट है. यह नए उत्तराखंड के संकल्प का बजट है.'' धामी ने कहा कि इस बजट का केन्द्रीय बिंदु उत्तराखंड का विकास है और इस दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने को ध्येय में रखते हुए बजट बनाया गया है. उन्होंने कहा, ''विकास, सतत विकास, और समावेशी विकास, इन शब्दों के इर्द-गिर्द विकास की यात्रा बतायी गयी है. विकास कैसे किया जाना है, विकास की दिशा क्या होगी? इस पर भी यह बजट स्पष्ट है.''


पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इसमें जहां आधारभूत ढांचे पर विशेष ध्यान दिया गया है, वहीं कृषि, उद्यान, ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य और पर्यटन को भी महत्व दिया गया है. इस बजट में युवाओं की भी विशेष चिंता की गई है और रोजगार और स्वरोजगार का परिवेश बनाने पर बल दिया गया है. धामी ने कहा कि जोशीमठ को नए स्वरुप में खड़ा करना हमारा संकल्प है जिसके लिए बजट में हमने 1000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है.


प्रेमचंद अग्रवाल ने 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया
बता दें कि वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 77407.08 करोड़ का बजट पेश किया. वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट प्रोत्साहित करने वाला है. इसमें हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. साल 2023 के उत्तराखंड सरकार के बजट में रोजगार, निवेश और पयर्टन पर फोकस किया गया है. उन्होंने कहा कि हम सुशासन की ओर बढ़ रहे हैं. इस बार जी-20 की मेजबानी मिली है. यह गर्व की बात है कि उत्तराखंड में तीन संगोष्ठियां होंगी.