Uttarakhand Budget 2023-24: केंद्र सरकार का बजट आने के बाद अब देवभूमि उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी बजट (Budget) को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. उत्तराखंड में 13 मार्च से बजट सत्र का शुरुआत होगी. सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) सरकार का ये बजट सत्र 24 मार्च तक चलेगा. इसके साथ ही इस बार धामी सरकार का बजट सत्र प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Gairsain) में आयोजित होगा, जिसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. 


सूत्रों के मुताबिक आगामी 13 से 24 मार्च को उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी सरकार का बजट सत्र होगा. सरकार में दो सप्ताह तक बजट सत्र चलाने पर सहमति हो गई है. खबरों की माने तो राज्य सरकार ने आगामी विधानसभा बजट सत्र को गैरसैंण में कराने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. ये बजट सत्र दो सप्ताह से कम की अवधि में भी निपटाया जा सकता है. सरकार ने गैरसैंण में सत्र की तारीख 13 से 24 मार्च तक की तय की है. 


इससे पहले संसदीय कार्यमंत्री और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने इस बात का एलान किया था कि इस बार बजट सत्र होली के त्योहार के बाद होगा और इस सत्र को गैरसैंण में कराने की तैयारी है. वहीं विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूरी ने भी इस बात पर अपनी सहमति जताई थी और कहा था कि गैरसैंण में बजट सत्र की तैयारी है. 


बजट को लेकर लोगों से मांगे गए सुझाव


आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने बजट तैयार करने के लिए सभी वर्गों से बजट को लेकर उनके सुझाव मांगे है. ये सभी सुझाव व्हाट्स एप, ईमेल द्वारा भेजे जा रहे हैं. इसी के साथ इस महीने बजट को लेकर प्रदेश के सीनियर सिटिजन, उद्यमियों और कारोबारियों से बात की जा रही है. उनसे संवाद स्थापित किया जा रहा है ताकि उनकी राय को भी बजट में शामिल किया जा सके. इसके लिए संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. अच्छे सुझावों को बजट में शामिल किया जाएगा. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: बीजेपी नेता अपर्णा यादव को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म, शिवपाल यादव का बहू पर बड़ा दावा