Uttarakhand Budget Session 2023: जैसा कि पहले से उम्मीद जताई जा रही थी, वैसा ही हुआ. उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा बजट सत्र (Budget Session 2023) की शुरुआत हंगामे के साथ ही हुई. पहले दिन ही कांग्रेस (Congress) के विधायक (MLA) विधानसभा (Assembly) के बाहर धरने पर बैठ गए. कांग्रेस ने अंकिता भंडारी हत्याकांड (Ankita Bhandari Murder), पेपर लीक (Paper Leak) समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रदेश सरकार को सड़क से लेकर सदन तक घेरने की योजना तैयार की है.
उत्तराखंड विधानसभा बजट सत्र की कार्रवाई आज सुबह 11 बजे महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू हुई. सत्र की शुरुआत से पहले राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका स्वागत किया. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि सदन की कार्रवाई शांतिपूर्वक चलनी चाहिए, इसमें विपक्ष का सहयोग भी जरूरी है. उन्होंने कहा कि धरना करना विपक्ष के विधायकों का लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन धरना कहां और किस वक्त करना है ये चीजें देखनी चाहिए.
हंगामे के साथ हुई बजट सत्र की शुरुआत
दूसरी तरफ सदन की कार्यवाही की शुरुआत से पहले कांग्रेस के विधायकों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. कांग्रेस के विधायक विधानसभा गेट के बाहर हाथ में तख्ती लेकर धरने पर बैठ गए. यही नहीं जब सदन में राज्यपाल का अभिभाषण हो रहा था तब भी कांग्रेसी विधायक सदन के भीतर हंगामा काटते हुए नजर आए, हालांकि इस दौरान राज्यपाल अपना अभिभाषण पढ़ते रहे. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा सरकार में महंगाई लगातार बढ़ रही है और अंकिता मर्डर केस में मुख्य आरोपियों को बचाया जा रहा है.
कांग्रेस ने पहले से ही बजट सत्र में धामी सरकार को घेरने की रणनीति तैयार की है. विधानसभा सदन के भीतर मंत्रियों का होमवर्क कितना पूरा है इसे लेकर विपक्ष पहले से ही सरकार पर सवाल उठाता रहा है. वहीं इस मामले पर मंत्री रेखा आर्य का कहना कि सदन के भीतर विपक्ष के सवालों का पूरी तरह से जवाब दिया जाता हैं और इस बार भी विपक्ष के हर सवाल का जवाब दिया जाएगा.