Uttarakhand Budget 2023: गैरसैंण में बजट सत्र को लेकर तैयारियां तेज, CDO ने निरीक्षण कर दिए ये निर्देश
Bhararisen News: मुख्य विकास अधिकारी डॉ. ललित नारायण मिश्र ने इस दौरान कहा कि बजट सत्र के कार्यक्रम को लेकर कमियों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है.
Bhararisen News: उत्तराखंड (Uttarakhand) की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Bhararisen) में विधानसभा बजट सत्र को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है. मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र ने गैरसैंण में सभी संबंधित अधिकारियों के साथ सत्र की तैयारियों को लेकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए समीक्षा बैठक की. उन्होंने निर्देशित किया कि समय से सत्र की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें. भराडीसैंण में आगामी 13 से 18 मार्च तक विधानसभा का बजट सत्र होना है.
भराड़ीसैंण में आगमी विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर मुख्य विकास अधिकारी ने विधानसभा भवन में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और संसदीय मंत्री कार्यालय और आवास व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. लोनिवि को सभी चिन्हित स्थानों पर बैरिकेडिंग, वॉच टावर, बैरियर की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा. बीएसएनएल को विधानसभा भवन, मीडिया सेंटर, पुलिस कन्ट्रोल के साथ ही अन्य प्रमुख स्थानों पर वाईफाई और नेटवर्क की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
मुख्य विकास अधिकारी ने दिए ये निर्देश
मुख्य विकास अधिकारी डॉ.ललित नारायण मिश्र ने विद्युत विभाग को जनरेटर और डीजल की व्यवस्था के साथ विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने और आरडब्ल्यूडी को विधानसभा भवन और आवासों में पेयजल आपूर्ति सुचारू करने और जल निगम को पेयजल टैंक की साफ सफाई, क्लोरिनेशन करने के निर्देश दिए. साथ ही जल संस्थान को पर्याप्त संख्या में टैंकरों की व्यवस्था करने को कहा. स्वास्थ्य विभाग को विधानसभा परिसर में स्वास्थ्य सुविधा के लिए मेडिकल उपकरण, दवाइयों सहित चिकित्सकों की तैनाती करने को कहा.
इसी के साथ मुख्य विकास अधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को सत्र के दौरान वीवीआईपी, वीआईपी, अधिकारी और कर्मचारियों के भोजन हेतु समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इसमें स्वयं सहायता समूह को भी शामिल किया जाए. साथ ही परिसर में डेली उपयोग में आने वाले सामान की उपलब्धता हेतु एक दो दुकानों की व्यवस्था भी की जाए.
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी किया गया निर्देशित
मुख्य विकास अधिकारी ने तहसील प्रशासन को गैरसैंण स्थित सरकारी और गैर सरकारी आवासों का अधिग्रहण करने, जरूरत के हिसाब से विभागों को आवंटित करने को कहा. साथ ही ड्यूटी कार्मिकों को पास निर्गत करने के निर्देश दिए. इसके अलावा नगर पंचायत को विधानसभा परिसर और आवासों में नियमित साफ सफाई, कूड़ा निस्तारण और अस्थायी शौचालयों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. लोनिवि और एनएच को सड़क दुरुस्त करने, साइनेज और रिफ्लेक्टर लगाते हुए मोटर मार्ग को सुचारू रखने के निर्देश दिए.
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने गैरसैंण हेलीपैड का निरीक्षण भी किया. चमोली मुख्य विकास अधिकारी ललित नारायण मिश्र ने इस दौरान कहा कि कार्यक्रम को लेकर कमियों और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए निर्देशित किया गया है. उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि जिले की पुलिस बल के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को भी सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें:-