Uttarakhand Budget Session 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand) विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार ये सत्र 13 मार्च से शुरू हो रहा है जो प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण (Gairsain) में आयोजित हो रहा है. ये सत्र 24 मार्च तक चलेगा. इसके लिए विधायकों द्वारा भी अपने क्षेत्र से संबधित प्रश्न लगाने शुरू हो गए हैं. इस बार अब तक विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी (Ritu Khanduri) के पास तकरीबन 586 प्रश्न पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही अभी भी विधायकों द्वारा सवाल लगाने का सिलसिला जारी है.

 

विधानसभा बजट सत्र में प्रश्न लगाए जाने पर बीजेपी विधायकों का कहना है कि सत्र के दौरान वो उनके क्षेत्र के विकास से संबधित अहम मुद्दे उठते हैं, इसलिए वो अपने क्षेत्र के लगातार प्रश्न लगा रहे हैं, लेकिन विपक्षी दल इससे इत्तेफाक नहीं रखता है. विपक्षी दलों के विधायकों का कहना है कि प्रदेश सरकार के मंत्री सदन में अपने पूरे होमवर्क के साथ नहीं आते हैं. निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने कहा कि वो सदन में अपने सवाल तो उठाते हैं लेकिन मंत्री अपने होमवर्क के साथ नहीं आते हैं इसकी वजह से उन्हें सही जवाब नहीं मिल पाते हैं.

 

बसपा विधायक मोहमद शहजाद ने बजट सत्र के बहुत छोटा होने पर नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि इस बार सत्र की अवधि बहुत कम है. सरकार को सत्र की अवधि को और बढ़ाना चाहिए.

 

अब तक विधायकों के 586 प्रश्न मिले

विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने इस मामले पर कहा कि विधायकों के द्वारा प्रश्न लगातार मिल रहे हैं, अब तक तकरीबन 586 से ज्यादा सवाल मिल चुके हैं, उनका कहना है कि सदन के भीतर सभी विधायकों को सदन की कार्यवाही को सही प्रकार से चलाने में सहयोग करना चाहिए, ताकि उनकी समस्याओं का निदान हो सके. हालांकि उनका यह भी कहना है कि धरना प्रदर्शन करना विधायकों का अपना अधिकार है, लेकिन सदन के भीतर यह सब चीजें नहीं होनी चाहिए.