Uttarakhand Budget Session 2023: उत्तराखंड (Uttarakhand ) में विधानसभा बजट सत्र (Budget Session) के दूसरे दिन विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. विपक्ष के हंगामें के बीच विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी (Ritu Khanduri) ने कांग्रेस (Congress) के 15  विधायकों को एक दिन के लिए निलंबित कर दिया. निलंबन के बाद विपक्ष के विधायक आग बबूला हो गए. सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने पूरे मामले पर जोरदार हंगामा काटा. इस पूरे मामले को विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के इतिहास में यह पहली बार हुआ है कि, विपक्ष के विधायकों ने पीठ का सम्मान नहीं किया.


उन्होंने कहा "वो उत्तराखंड में पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष हैं और उसके साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने संसदीय परंपराओं की सारी मर्यादाओं को तोड़ा है." यह बिल्कुल ठीक नहीं है. इस पूरे प्रकरण से विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूरी काफी आहत भी नजर आईं.


कांग्रेस के विधायकों ने किया  हंगामा


उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में जमकर हंगामा हुआ. कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा करते हुए पीठ पर अनदेखी का आरोप लगाया. विधानसभा की कार्यवाही संपन्न होने के बाद कांग्रेसी विधायक भी मीडिया से रूबरू हुए. मीडिया से रूबरू होते हुए  पूर्व नेता प्रतिपक्ष और वरिष्ठ विधायक प्रीतम सिंह ने आरोप लगाया है कि पीठ ने संरक्षण नहीं दिया और एसएसपी के खिलाफ जांच की जूनियर अधिकारियों से आई रिपोर्ट को ही सदन में पेश किया गया. इसे सदन सही मान रहा है. ऐसे में सदन से क्या उम्मीद की जाए वहीं जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान का कहना है कि उधम सिंह नगर जिले में नशा अवैध खनन और वसूली का धंधा जोरों पर है. हम  जनता की आवाज को सड़क से लेकर सदन में उठाएंगे.


UP Politics: यूपी बीजेपी के नए संगठन के एलान में देरी क्यों? दिल्ली पहुंचे भूपेंद्र चौधरी तो बढ़ी हलचल