Harish Rawat On Budget Session: उत्तराखंड के बजट सत्र से पहले हरीश रावत ने बीजेपी को घेरा, उठाए ये सवाल
Dehradun News: उत्तराखंड बजट सत्र की शुरूआत आज से हो रही है जिसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इनका बजट लिफाफा होगा निकलेगा कुछ नहीं.
Uttarakhand Budget Session: उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है. धामी सरकार वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश करेगी. बजट पेश होने से पहले विपक्ष सरकार पर तीखा हमला बोला है. उत्तराखंड के बजट को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री औऱ कांग्रेस नेता हरीश रावत की प्रतिक्रिया सामने आई है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सरकार पर वार करते हुए कहा कि इनका बजट लिफाफा होगा निकलेगा कुछ नहीं.
'इनके बजट से आशा नहीं'
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि सरकार बजट कितने का भी बना ले मगर खर्च कितना कर रही है, यह महत्वपूर्ण है. भाजपा सरकार का रिकॉर्ड है जितने का बजट बनाती है उसका आधा भी खर्च नहीं करती तो सरकार जिसने का भी बजट बना ले अगर उसे खर्च ही नहीं करेगी तो इसका क्या फायदा है? इनका बजट खाली लिफाफा होगा निकलेगा उसमें से कुछ भी नहीं उत्तराखंड की जनता को इनके बजट से कोई विशेष आशा नहीं है.
महिलाओं को तोहफा दे सकती है सरकार
उत्तराखंड सरकार 90 हजार करोड़ का बजट आज विधानसभा में पेश कर सकती है. सरकार इस बजट में महिलाओं, युवाओं और किसानों के लिए काफी कुछ लाने वाली है. इस बार बजट को पेश करने के लिए सरकार ने बजट सत्र देहरादून में ही रखा है. बजट सत्र के दौरान इस बार कई और विधेयक भी इस बार सदन में पेश किये जा सकते है. जिनमें सार्वजनिक और निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक भी इसबार सदन में पारित किया जाएगा. इस बिल का मकसद दंगा फसाद पर रोक लगााना है. एक्ट के मुताबिक सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले से सरकार इसकी भरपाई करवाएगी. इसे लेकर हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक ट्रिब्यूनल बनाया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Gyanvapi Masjid Case: व्यासजी तहखाने में पूजा पर इलाहाबाद हाईकोर्ट की रोक नहीं, जानें- फैसले की 11 बड़ी बातें