Uttarakhand Budget Session 2022: उत्तराखंड विधानसभा (Uttarakhand Assembly) का आगामी बजट सत्र (Budget Session) 7 जून से गैरसैंण (Gairsain) के भराड़ीसैंण में शुरू होगा. बतौर सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) का गैरसैंण में यह पहला विधानसभा सत्र है. बजट को जनता के अनुरूप बनाया जा सके इसको लेकर सीएम धामी कई वर्गों के साथ बजट पर चर्चा भी कर चुके हैं. उनकी कोशिश है कि ये बजट आम जनता की जरुरतों के हिसाब से बने, जिसके लिए आम लोगों के साथ संवाद भी किया जा रहा है. यही वजह से ही धामी सरकार के इस बजट पर सभी की निगाहें बनी हुई हैं. 


बजट से पहले आम जनता की राय


सीएम धामी की सरकार बजट में आम जनता के साथ-साथ विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े विशेषज्ञों की भी राय ले रही है ताकि उनकी भागीदारी भी इस बजट में सुनिश्चित हो सके. इसके लिए बजट से पूर्व संवाद कार्यक्रम की प्रक्रिया भी शुरू की गई जिसके तहत उद्योग, व्यापार, पर्यटन, खेती बाड़ी और तमाम क्षेत्रों के विशेषज्ञों से सुझाव लिए गए. धामी सरकार ने 2025 तक उत्तराखंड तो देश के अग्रणी राज्य में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए उद्यमी युवाओं की मदद भी जा रही है. 


Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना के मामले में एक्शन, पुलिस ने उठाया ये कदम


कांग्रेस ने उठाए इस बात पर सवाल


बजट को लेकर धामी सरकार जिस तरह से आम लोगों के साथ संवाद कर रही है उसकी काफी तारीफ हो रही है. विपक्ष की तरफ से भी बजट सत्र पर विभिन्न वर्गों के साथ सरकार की चर्चा की तारीफ की गई है. हालांकि इसके साथ ये भी कहा गया कि सरकार के पबास बजट को लेकर अपना कोई रोडमैप नहीं है. कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बजट से पहले सरकार ने बिजली, पानी, खाद्य सामग्री में के दामों में बड़ा इजाफा किया है, ऐसे में सरकार सुझाव तो ले रही है, लेकिन अपना रोडमैप भी सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि महंगाई पर कैसे लगाम लगाई जाएगी. इसके साथ ही राज्य की आर्थिक व्यवस्था को सुधारने के लिए सरकार कौन से कदम उठाने जा रही है. 


ये भी पढ़ें- 


UP News: योगी सरकार में जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह बने विधान परिषद के नेता सदन