गैरसैंण: मौजूदा सरकार का अंतिम बजट गुरुवार को विधानसभा गैरसैंण में पेश होगा. चुनावी वर्ष और मौजूदा सरकार का यह अंतिम बजट लोगों के लिए काफी उम्मीदें लेकर आएगा. त्रिवेंद्र सरकार का यह बजट लोकलुभावन जरूर होगा, क्योंकि यह मौजूदा सरकार का अंतिम बजट है. मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत 2020-21 का बजट गुरुवार को 4 बजे विधानसभा गैरसैंण में पेश करेंगे. सीएम कह चुके हैं कि, यह बजट उत्तराखंड के लिए ऐतिहासिक होगा. बजट क़रीब 56 हज़ार करोड़ के होने की संभावना जताई जा रही है.


हरीश रावत ने सरकार पर लगाये आरोप, कहा निराशाजनक है बजट सत्र


जहां एक ओर सरकार का कहना है कि, बजट जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट होगा. इसमें युवाओं, महिलाओं व किसानों और प्रत्येक वर्ग के लोगों का ध्यान रखा गया है. वहीं, हरीश रावत ने गैरसैंण पहुंचकर सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. पूर्व सीएम हरीश रावत ने विधानसभा भवन के बाहर प्रेस वार्ता कर बजट पेश होने से पहले ही बजट की हवा निकालने का प्रयास किया. हरीश रावत ने कहा कि इस बजट से जनता को ज्यादा उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. हरीश रावत ने ये भी कहा है कि, पिछले बजट का 40 से 42 फीसदी से ज्यादा खर्च सरकार नहीं कर पाई है. 2016 -17 में 21 फीसदी राजस्व वृद्धि दर थी, लेकिन आज घटकर साढ़े 9 फीसदी रह गई है. इससे साफ हो जाता है कि संसाधनों की स्थिति इतनी कमजोर है. हरीश रावत ने कहा कि, राज्य सरकार बजट योजनाओं का दो तिहाई हिस्सा भी पूरा नहीं कर पाई है.


गैरसैण में कल ग्रीष्मकालीन राजधानी को एक साल पूरा


4 मार्च 2020 को प्रदेश सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित किया था. गुरुवार को प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विधानसभा परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे साथ ही शाम के वक्त में 1101 दीप प्रज्वलित कर जश्न मनाया जाएगा. ग्रीष्मकालीन राजधानी गैंरसैण में गुरुवार को सरकार बजट पेश करेगी. भराड़ीसैंण, गैरसैंण में बजट पेश होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही दीप प्रज्वलित किए जाएंगे.


विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि एक ओर ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण को बने हुए एक साल का समय हो रहा है. वहीं, संयोग से प्रदेश सरकार बजट भी पेश कर रही है. गैरसैंण भराड़ीसैंण विधानसभा भवन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम रखे गए हैं. दीपोत्सव के साथ विधानसभा परिसर में जश्न मनाया जाएगा.


ये भी पढ़ें.


ताजमहल में बम की खबर निकली फर्जी, नौकरी ना मिलने से परेशान युवक ने किया था फोन, पूछताछ जारी