Chamoli News: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मंगलवार को चमोली जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया, यहां भू धंसाव प्रभावित क्षेत्र जोशीमठ के नजदीक हेलंग में एक इमारत ढह गई. जिसमें कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है. अधिकारियों ने बताया कि इमारत के मलबे में से तीन लोगों को बचा लिया गया है. जबकि कुछ और भी फंसे हो सकते हैं, ऐसे में राहत एवं बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है.
मंगलवार देर शाम बदरीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में ये हादसा हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक अलकनंदा नदी के किनारे एक क्रशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था, पिछले कई दिनों से यहां पर लगातार बारिश हो रही है, जिसकी वजह से ये इमारत जर्जर हो चुकी थी. इस मकान में क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे. जिस वक्त ये हादसा हुआ उस वक्त भी इस भवन में कई लोग मौजूद थे.
मलबे में कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका
चमोली जिले के अतिरिक्त सूचना अधिकारी रवींद्र नेगी ने इस बारे में और जानकारी देते हुए बताया कि इमारत के मलबे से अब तक तीन लोगों को घायल अवस्था में बाहर निकाला गया है. उन्हें इलाज के लिए तत्काल अस्पताल भी भर्ती कराया गया है. अभी यहां कुछ और लोगों के भी फंसे होने की आशंका है. राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के जवान इमारत में फंसे अन्य लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं.
कथित तौर पर इमारत के मलबे में चार लोगों के फंसे होने की आशंका है लेकिन अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. इस साल की शुरुआत में जोशीमठ में भूधंसाव से कई घर क्षतिग्रस्त हो गए थे और मानसून की शुरुआत के बाद दरारों के चौड़ी होने की घटना सामने आई है. वहीं मानसून सीजन में यहां के लोगों की धड़कनें भी बढ़ी हुई है.