Uttarakhand News: उत्तराखंड हाई कोर्ट के निर्देश पर पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में उधम सिंह नगर जिले में बुलडोजर की बड़ी कार्रवाई हुई है. गांव भगवानपुर स्थित कोलड़िया गांव में 46 घरों पर बुलडोजर चला जिनमें से 40 घरों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया. ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के दौरान इतनी बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद था. जिसके बाद ग्रामीण अपना टूटा-फूटा सामान समेटकर वहां से निकल गए. 


उत्तराखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पीडब्ल्यूडी और एनएच की जमीन पर बने 46 घरों पर ये कार्रवाई की गई है. प्रशासन की टीम एक दर्जन जेसीबी मशीन और पोकलैंड मशीन के साथ पहुंची थी, जिसके बाद 40 घरों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया जिनमें चार से छः घरों का कुछ हिस्सा शेष बच गया. 


हाईकोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
इस कार्रवाई के दौरान प्रशासन की तरफ से क्षेत्र धारा 144 लगा दी थी, रूट को डायवर्ट किया था. एक तरफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही थी तो वहीं दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी की तरफ से घरों के मलबे तक को उठाना शुरू कर दिया गया. प्रशासन की इस कार्रवाई से 200-250 परिवार बेघर हो गए.  इसमें से अधिकांश लोगों का जीवन पशुपालन एवं मजदूरी पर आश्रित था. हाईकोर्ट के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिली. 


घरों के टूटने के बाद बेघर हो चुके इन परिवारों को सामने एक नई समस्या भी खड़ी हो गई है. एक तरफ उनका घर चला गया तो वहीं दूसरी तरफ भगवानपुर गांव में अब किराए के घर भी महँगे हो गए हैं. बेघर बेसहारा लोग आसपास के गांवों में अपने लिए आसरे की तलाश में हैं. अब उन्हें महंगे दामों में किराए पर घर लेने पड़ रहे हैं. 


ये पूरी कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेश के बाद की गई है. ऐसे में प्रशासन की टीम जब बुलडोजर की कार्रवाई के लिए गई तो बड़ी संख्या में सुरक्षा बल भी मौजूद रहे. ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था से निपटा जा सके. हालांकि पुलिस के डर से लोग भी शांत दिखाई दिए और चुपचाप अपने आशियाने को ध्वस्त होते देखते रहे. 


इनपुट- वेद प्रकाश यादव


दिल्ली में केदारनाथ मंदिर निर्माण पर बढ़ा विवाद, आमंत्रण पत्र पर दिखा QR कोड, इस नाम से है खाता