Uttarakhand News: उत्तराखंड में एक बार फिर बुलडोजर एक्शन की तैयारी, नहीं बख्शे जाएंगे वन भूमि पर अवैध कब्जाधारी
Uttarakhand Encroachment: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त रवैया है. अब एक बार फिर वन भूमि से कब्जाधारियों को बेदखल करने की तैयारी है.
Uttarakhand News: उत्तराखंड में वन भूमि से कब्जा हटाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभियान छेड़ा हुआ है. वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए आईएफएस पराग मधुकर को नोडल अधिकारी बनाया गया है. प्रदेश में 11 हजार से ज्यादा हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा है. नोडल अधिकारी आईएफएस पराग मधुकर ने बताया कि अभी तक 1300 हेक्टेयर भूमि कब्जे से मुक्त कराई जा चुकी है. बाकी की वन भूमि से कब्जा हटाने के लिए अभियान जारी है.
एक बार फिर शुरू होगा अतिक्रमण रोधी अभियान
अवैध कब्जाधारियों को लगातार नोटिस भेजे जा रहे हैं. उनका पक्ष जानने के लिए समय दिया गया है. समय समाप्ति के बाद डीएफओ की कोर्ट से आदेश प्राप्त कर बुलडोजर एक्शन शुरू होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का वन भूमि से कब्जा हटाने का सख्त निर्देश है. प्रदेश में अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नोडल अधिकारी ने कहा कि वन महकमा के अलावा सभी विभागों को अतिक्रमण रोधी अभियान में शामिल किया गया है. पराग मधुकर ने बताया कि जल्द से जल्द अतिक्रमण के खिलाफ दोबारा व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया जाएगा.
वन भूमि के कब्जाधारियों को दी जा रही है नोटिस
बता दें कि इससे पहले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ खटीमा में वन विभाग सख्त कार्रवाई कर चुका है. वन रेंज में बने पक्के निर्माण को बुडलोजर से जमींदोज किया गया था. अब एक बार फिर वन भूमि पर अवैधा कब्जाधारियों के खिलाफ बुलडोजर एक्शन की तलवार लटक रही है. नोडल अधिकारी पराग मधुकर की देखरेख में अतिक्रमण को नेस्तनाबूद करने की तैयारी है. नोटिस मिलने के बाद अवैध कब्जाधारियों में हड़कंप मचा हुआ है. वन भूमि पर अवैध कब्जा के खिलाफ एक्शन की जबरदस्त तैयारी है. वन विभाग को कड़ी हिदायत दी गई है. सभी विभागों को भी अलर्ट पर रखा गया है.