Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड उपचुनाव में एक्शन में बीजेपी, बद्रीनाथ और मंगलौर पर लिया बड़ा फैसला
Uttarakhand By Election 2024:उत्तराखंड विधानसभा के लिए उप चुनाव की घोषणा के बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है ,वहीं बीजेपी ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है.
![Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड उपचुनाव में एक्शन में बीजेपी, बद्रीनाथ और मंगलौर पर लिया बड़ा फैसला Uttarakhand By Election 2024 BJP Released list of 40 Star Campaigns of Party for Uttarakhand Legislative Assembly by-election ANN Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड उपचुनाव में एक्शन में बीजेपी, बद्रीनाथ और मंगलौर पर लिया बड़ा फैसला](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/15/49fe51a3983363b17ced14f1f1068de4171842937285977_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand By Election 2024: उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर विधान सभा के लिए उप चुनाव की घोषणा के बाद दोनो बड़ी पार्टिया बीजेपी और कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है,वहीं बीजेपी ने कांग्रेस से एक कदम आगे रहते हुए अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है जिसमे सीएम धामी सह से पहले नंबर पर है.वहीं,तमाम बड़े नेता भी प्रचार में शामिल होंगे बता दे की इस लिस्ट में एक मात्र बीजेपी मुस्लिम नेता शाहनवाज हुसैन को जगह दी गई है .हलाकी प्रदेश के कई मुस्लिम बीजेपी नेताओं का नाम इस लिस्ट से गाहयाब है जैसे की उत्तराखंड वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष शादाबशाम,उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष शमून कासमी और अल्पसंख्यक आयोग के मजहर नाम नवाब.
बता दें की उत्तराखंड की मंगलोर विधानसभा में 70 फ़ीसदी मुस्लिम मतदाता मौजूद है जहां बीजेपी आज तक अपना खाता नहीं खोल पाई है, बता दे की बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने बदरीनाथ और मगंलौर विधानसभा उपचुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है,पार्टी के 40 स्टार प्रचारको को दोनों सीटों पर बीजेपी का प्रचार करने के लिए चुना गया है,पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने यह सूची जारी की है,
लिस्ट में शामिल हैं ये नाम-
स्टार प्रचारकों के नाम कुछ इस प्रकार है,जारी सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का नाम सबसे पहले है, स्टार प्रचारकों में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, रेखा वर्मा, सांसद नरेश बंसल, अजय टम्टा, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, पूर्व सीएम विजय बहुगुणा, हरिद्वार सांसद व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, तीरथ सिंह रावत, सैयद शहनवाज हुसैन, सांसद अजय भट्ट, अनिल बलूनी, विधायक मदन कौशिक, सांसद कल्पना सैनी, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, डॉ. धन सिंह रावत, सुबोध उनियाल, गणेश जोशी, रेखा आर्य, सौरभ बहुगुणा, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी, खिलेंद्र चौधरी, राजेंद्र बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, दीप्ति रावत, स्वराज विद्वान, नेहा जोशी, भूपाल राम टम्टा, अनिल नौटियाल, प्रदीप बतरा, आदित्य चौहान, कुंदन परिहार आशा नौटियाल, राकेश गिरी, जोशेंद्र पुंडीर, समीर आर्य व शशांक रावत के नाम शामिल हैं.
बद्रीनाथ विधानसभा के लिहाज से यह नाम बेहद सटीक है लेकिन मंगलोर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा की नय्या कैसे पार लगेगी जब की लोकसभा चुनाव में बीजेपी यहां से कई हजार वोटो से पीछे रही थी.
ये भी पढ़े :यूपी की जिन 9 सीटों पर होना है उपचुनाव, वहां कौन किससे आगे? इन क्षेत्रों में बीजेपी हुई कमजोर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)