उत्तराखंड में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान झड़प, धरने पर बैठे पूर्व CM हरीश रावत को हिरासत में लिया
Uttarakhand By Election 2024: पूर्व सीएम हरीश रावत, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद सहित कई कांग्रेस नेताओं ने हिंसा की निंदा की.
![उत्तराखंड में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान झड़प, धरने पर बैठे पूर्व CM हरीश रावत को हिरासत में लिया Uttarakhand By Election 2024 Four people injured in clashes in Former CM Harish Rawat custody उत्तराखंड में उपचुनाव की वोटिंग के दौरान झड़प, धरने पर बैठे पूर्व CM हरीश रावत को हिरासत में लिया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/10/9daa81d2a91528830aa6f413d9d418a51720617214210487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड की मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए बुधवार को जारी मतदान के दौरान एक मतदान केंद्र पर प्रतिद्वंद्वी दलों के समर्थकों के बीच झड़प में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. राज्य के बद्रीनाथ विधानसभा क्षेत्र में भी मतदान जारी है. मंगलौर में अपराह्न तीन बजे तक 56.21 प्रतिशत और बद्रीनाथ में 40.50 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
वहीं लिब्बरेहडी गांव के बाहर धरने पर बैठे पूर्व सीएम हरीश रावत को पुलिस ने हिरासत में लिया. दूसरी तरफ नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, करन माहरा और सुमित हृदयेश समेत पांचों विधायकों ने मंगलौर कोतवाली घेरी और पुलिस पर मतदान में गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया.
बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के खिलाफ पार्टी विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को चुनाव मैदान में उतारा है. अंसारी के निधन के कारण विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारा है.
वहीं बद्रीनाथ में भाजपा के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला है. हिंसा की वजह से मंगलौर में मतदान प्रभावित हुआ. रुड़की सिविल लाइन कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मंगलौर के लिब्बरहेड़ी में बूथ संख्या 53-54 पर दो पक्षों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प की सूचना मिली थी. उन्होंने बताया कि झड़प में घायल चार लोगों को अस्पताल भेज दिया गया.
कुछ खबरों में दावा किया गया कि बूथ पर गोलीबारी हुई. हालांकि जिला प्रशासन और पुलिस ने इन खबरों का खंडन किया है. सोशल मीडिया पर आये झड़प के कथित वीडियो में कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन खून से सने कपड़े पहने एक व्यक्ति को अस्पताल ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर नफरत के बीज बोकर लोकतंत्र का गला घोंटने का आरोप लगाया. भाजपा की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. एक अन्य वीडियो में निजामुद्दीन अस्पताल में घायल पार्टी कार्यकर्ता को गले लगाते और जोर-जोर से रोते हुए दिखाई दिये. एक अन्य वीडियो में कुछ लोग मतदाताओं को मतदान केंद्र से बाहर खदेड़ते हुए दिखाई दिये. बूथ में घुसे लोगों ने अपना आधा चेहरा ढका हुआ था.
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता यशपाल आर्य और उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद सहित कई कांग्रेस नेताओं ने हिंसा की निंदा करते हुए कहा कि उत्तराखंड में ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई. रावत ने आरोप लगाया, “यह घटना भाजपा के इशारे पर और अधिकारियों की मिलीभगत से अंजाम दी गयी.” उन्होंने भाजपा पर लोगों को कांग्रेस को वोट देने से रोकने और ‘लोकतंत्र की हत्या’ करने का आरोप लगाया.
मसूद ने कहा कि भाजपा, उत्तराखंड में चुनावी हिंसा और गुंडागर्दी की शुरुआत कर रही है. आर्य ने लोगों से भाजपा की हरकतों से सावधान रहने को कहा. उपचुनाव के लिए मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक जारी रहेगा. मुस्लिम और दलित बहुल मंगलौर सीट पर अतीत में बसपा और कांग्रेस का दबदबा रहा है. वहीं, बद्रीनाथ में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के पूर्व अधिकारी हिम्मत सिंह सैनिक समाज पार्टी के प्रत्याशी हैं, जबकि पेशे से पत्रकार नवल खाली निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर बद्रीनाथ से किस्मत आजमा रहे हैं.
मंगलौर से बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का पिछले साल अक्टूबर में निधन होने के कारण इस सीट पर उपचुनाव जरूरी हो गया था. वहीं, बद्रीनाथ में कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के इस साल मार्च में इस्तीफा देने और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के बाद यह सीट खाली हो गई थी. उपचुनाव की मतगणना 13 जुलाई को की जाएगी.
एजेंसी इनपुट के साथ
हाईकोर्ट में वकीलों की हड़ताल के चलते टली इरफान सोलंकी मामले की सुनवाई, फिर मिली नई तारीख
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)