Uttarakhand By Election: बदरीनाथ बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने भरा पर्चा, 21 जून नामांकन की आखिरी तारीख
Badrinath News: बदरीनाथ विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. बदरीनाथ सीट पर 10 जुलाई को मतदान होना है और 13 जून को मतगणना होगी.
Chamoli News: उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर चुनाव होने हैं. बदरीनाथ से बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी ने गुरुवार को नामांकन दाखिल कर दिया. राजेंद्र भंडारी इससे पहले कांग्रेस से विधायक थे और उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा देकर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था. भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद बदरीनाथ विधानसभा सीट दल बदल कानून के तहत खाली हो गई थी जहां पर निर्वाचन आयोग के द्वारा दोबारा से चुनाव कराया जा रहा है. बीजेपी ने यहां से राजेंद्र भंडारी को टिकट दिया है. राजेंद्र भंडारी ने गुरुवारो को अपना नामांकन दाखिल किया.
बदरीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह भंडारी ने गुरुवार को आरओ कार्यालय में अपना नामांकन जमा किया. बदरीनाथ सीट पर उप चुनाव के लिए 10 विभिन्न राजनीतिक दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र लिए हैं, लेकिन अभी तक केवल भाजपा उम्मीदवार ने ही अपना नामांकन आरओ कार्यालय में जमा किया है. गुरुवार को किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र नहीं लिया है. इधर, हरिद्वार की मंगलौर विधानसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने हरिद्वार स्थित रोशनाबाद स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय में नामांकन दाखिल किया. करतार सिंह भड़ाना के नामांकन में सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित बीजेपी के तमाम नेता मौजूद रहे.
नामांकन की आखिरी तारीख आज
नामांकन पत्र जमा करने के लिए अंतिम दिन 21 जून है. आगामी 24 जून को नाम निर्देशन पत्रों की समीक्षा की जाएगी और 26 जून तक नाम वापस लिया जा सकता है,उप चुनाव के लिए विधानसभा बदरीनाथ सीट पर 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी. बदरीनाथ विधानसभा पर के निर्दलीय प्रत्याशियों में भी नामांकन पत्र खरीदे हैं अब देखना यह होगा कि यह तमाम निर्दलीय प्रत्याशी अपना नामांकन भरते हैं या नहीं. फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और कांग्रेस के प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
ये भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर काशी में एक लाख से अधिक लोग करेंगे योग, सुबह 6 बजे शुरू होगा कार्यक्रम