उत्तराखंड उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, इन्हें मिला टिकट
Uttarakhand By Election 2024: बीजेपी ने बद्रीनाथ विधानसभा से राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर विधानसभा से फरीदाबाद के करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है.
![उत्तराखंड उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, इन्हें मिला टिकट Uttarakhand By Election BJP announced candidates badrinath and mangalore assembly by Poll उत्तराखंड उपचुनाव के लिए बीजेपी ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, इन्हें मिला टिकट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/05/695d3105da78c543c14b203f34c05e341717566448043490_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand By Election: उत्तराखंड की दो विधानसभाओं पर होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने राज्य की दो खाली सीटों बदरीनाथ और मंगलौर में होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने बद्रीनाथ विधानसभा से राजेंद्र सिंह भंडारी और मंगलौर विधानसभा से फरीदाबाद के करतार सिंह भड़ाना को टिकट दिया है.
बता दें कि साल 2022 के चुनाव में बद्रीनाथ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में थी और इस सीट पर राजेंद्र भंडारी ने चुनाव जीता था. हालांकि 2024 के लोकसभा चुनाव में राजेंद्र भंडारी ने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया और उनके बीजेपी में जाने के बाद यह सीट खाली हो गई.
वहीं हरिद्वार लोकसभा के अंतर्गत आने वाली मंगलौर विधानसभा सीट बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी के निधन के बाद खाली हुई. वहीं लोकसभा 2024 के रिजल्ट को देखते हुए बीजेपी इन दोनों सीटों पर जीत हासिल करना चाहती हैं, वहीं उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा भी इन सीटों के लिए डेरा जमाए हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि हम जल्द ही अपने कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने के बाद बद्रीनाथ और मंगलौर में प्रत्याशियों की घोषणा करेंगे.
जानें कब होगा चुनाव
बता दें कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद चुनाव आयोग ने सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. जिसके अंतर्गत 10 जुलाई को उत्तराखंड की 2 विधानसभा बद्रीनाथ और मंगलौर पर उपचुनाव होगा. इस उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग 14 जून को अधिसूचना जारी करेगा. जिसके अनुसार नामांकन की आखिरी तारीख 21 जून होगी और नामांकन की स्क्रूटनी 24 जून को होगी. वहीं नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 26 जून है, इसके अलावा मतदान 10 जुलाई और नतीजों की घोषणा 13 जुलाई को होगी.
वाराणसी में काशी विश्वनाथ के होंगे 3D दर्शन, जल्द मिलेगी बाबा के भक्तों को सुविधा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)