Assembly Election 2024: उत्तराखंड में इन दिनों दो विधान सभाओं में उप चुनाव चल रहे है जहां से बीजेपी और कांग्रेस अपने अपने प्रत्याशियों को जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही हैं. वहीं जीतने के लिए किसी भी संभावना से पीछे नहीं हट रहे है जहां बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य दलों के कार्यकर्ताओं को पार्टी में जोड़ रही है. वहीं कांग्रेस अन्य दलों से समर्थन ले रही है. उत्तराखंड में हो रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस को समर्थन दिया है.


समाजवादी पार्टी की उत्तराखंड इकाई ने प्रदेश में जारी उप चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव डॉक्टर सत्यनारायण सचान ने कहा है कि सपा के तमाम कार्यकर्ता कांग्रेस को जिताने के लिए कार्य करेंगे हम अपना समर्थन कांग्रेस को दे रहे ताकि आने वाले उपचुनाव के कांग्रेस को मदद मिल सके. दोनो विधान सभाओं के कार्यकर्ताओं को इसकी सूचना दे दी गई है. उन्होंने कहा कि चुनाव में कांग्रेस के कंधे से कंधा मिलाकर काम करना है.


कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करेगी सपा
प्रदेश में बद्रीनाथ और मंगलौर सीट पर होने जा रहे उपचुनाव में समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस प्रत्याशियों को समर्थन देने का ऐलान किया है. सपा के राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्यनारायण सचान ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है. सत्यनारायण सचान ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशा पर उत्तराखंड में 10 जुलाई को होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी कांग्रेस के प्रत्याशियों का समर्थन करेगी. 


समाजवादी पार्टी का कहना है कि उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार सांप्रदायिक मुद्दों डेमोग्राफी चेंज, यूसीसी जैसे मुद्दों को लगातार बढ़ावा दे रही है. राज्य में रोजगार, स्वास्थ्य व शिक्षा की स्थिति बदहाल है, समाजवादी पार्टी किसी भी कीमत पर भाजपा के प्रत्याशियों को नहीं जितने देना चाहती. सपा ने अपने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस के साथ मिलकर काम करने के लिए कहा है.


ये भी पढ़ें: मेरठ में महिला की हत्या कर आत्महत्या बताने के लिए हाथ में पिस्टल रखी, ऐसे हुए खुलासा