Uttarakhand By Election News: उत्तराखंड में आज दो विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. आज मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा मैं वोटिंग चल रही है. दोनों ही जगह बीजेपी को 2022 के विधानसभा में हार मिली थी. मंगलौर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 44.10% मतदान हो चुका है. वहीं बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनाव में दोपहर 1 बजे तक 34.50 प्रतिशत मतदान हुआ है.


इन उपचुनाव में बीजेपी के पास खोने को कुछ नही है वहीं कांग्रेस के पास इन दोनों विधानसभाओं में से बद्रीनाथ सीट थी. जिस पर कांग्रेस से राजेंद्र भंडारी चुनाव लड़े थे. लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में उन्होंने पार्टी बदलते हुए बीजेपी ज्वाइन कर ली थी. जिसके बाद दल बदल कानून के चलते उनकी विधायिकी चली गई थी. बीजेपी ने राजेंद्र भंडारी को यहां से अपना प्रत्याशी बनाया है.


आपको बता दें कि  2012 के चुनाव में बसपा ने सरवत करीम को उतारा. उन्होंने 24,706 वोटों के साथ जीत दर्ज की, जबकि कांग्रेस से काजी निजामुद्दीन ने 24,008 वोट हासिल किए. 2017 के चुनाव में कांग्रेस से काजी निजामुद्दीन 31,352 वोटों के साथ विजेता रहे, जबकि बसपा के सरवत करीम ने 28,684 वोट हासिल किए. 2022 के विधानसभा चुनाव में बसपा के सरवत करीम 32,660 वोटों के साथ विजयी रहे, जबकि कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को 32,062 वोट मिले. हार जीत का अंतर 598 वोटो का रहा था.


मंगलौर से बसपा को मिली चार बार जीत
मंगलौर विधान सभा में पांच चुनाव में बसपा को चार बार जीत मिली है बता दें कि मंगलौर विधानसभा में अब तक पांच चुनाव हुए हैं, जिनमें से चार बार बसपा प्रत्याशी को जीत मिली है. 2002 के पहले चुनाव में 21,155 वोट के साथ बसपा के काजी निजामुद्दीन ने जीत दर्ज की और कांग्रेस के सरवत करीम यहां 14,561 वोट हासिल कर पाए. 2007 के चुनाव में बसपा से निजामुद्दीन फिर 25,559 मत हासिल करके विजेता रहे, जबकि रालोद के चौधरी कुलवीर सिंह 22,166 के साथ दूसरे और कांग्रेस के सरवत करीम 18,629 वोटों के साथ तीसरे पायदान पर रहे. आपको बता दें कि मंगलौर विधानसभा उप निर्वाचन में दोपहर 1 बजे तक 44.10 % मतदान हुआ.


बसपा का गढ़ मंगलौर विधानसभा सीट
मंगलौर विधान सभा सीट बसपा का गढ़ रही है, राज्य गठन के बाद हुए पांच विधानसभा चुनाव में इस सीट पर चार बार बसपा ने जीत हासिल की, जबकि एक बार कांग्रेस को जीत मिली है, बसपा ने इस बार सरवत करीम अंसारी एक बेटे उबेदुर रहमान को चुनावी मैदान में उतारा है,बसपा की ओर से दिवंगत विधायक सरवत करीम अंसारी के पुत्र उबेदुर रहमान को को ही टिकट दिया गया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने उपचुनाव में मंगलोर सीट पर बसपा की जीत का भी दावा किया है.


कांग्रेस पार्टी से कौन है उम्मीदवार
 कांग्रेस से मंगलौर सीट पर काजी और बदरीनाथ सीट पर लखपत बुटोला मैदान में उतारा है कांग्रेस पार्टी ने मंगलौर सीट पर अनुभवी और बदरीनाथ सीट पर नए चेहरे पर दांव लगाया है. दोनों ही प्रत्याशी लंबे समय से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं. मंगलौर सीट से काजी मोहम्मद निजामुद्दीन और बदरीनाथ सीट से प्रत्याशी लखपत बुटोला पर दांव लगाया है.


बीजेपी ने राजेंद्र भंडारी को बनाया प्रत्याशी
बीजेपी ने बद्रीनाथ से पूर्व विधायक राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया है. बता दें की भंडारी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे, भाजपा ने मंगलौर विधानसभा सीट से करतार सिंह भड़ाना को प्रत्याशी बनाया है, भड़ाना हरियाणा और उत्तर प्रदेश में विधायक रह चुके हैं,उन्होंने लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण की थी.


ये भी पढ़ें: सावन माह में बढ़ाई गई काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा, इन सुविधाओं से होगी लैस