Uttarakhand Assembly By Poll: उत्तराखंड उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत,बदरीनाथ और मंगलौर के लिए बनी ये रणनीति
Assembly By Election: बद्रीनाथ और मंगलौर सीट जीतने के लिए बीजेपी रणनीतियों में जुट गई है. भाजपा प्रत्याशी 20 जून को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. बीजेपी उपचुनाव को लेकर रणनीतियों पर जुट गई है.
![Uttarakhand Assembly By Poll: उत्तराखंड उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत,बदरीनाथ और मंगलौर के लिए बनी ये रणनीति Uttarakhand by poll badrinath and manglaur bjp candidate fill nomination on 20 june ann Uttarakhand Assembly By Poll: उत्तराखंड उपचुनाव में बीजेपी ने झोंकी ताकत,बदरीनाथ और मंगलौर के लिए बनी ये रणनीति](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/3f745425556148ca0b297239c9e456291718707487437898_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand News: उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिसके लिए भारतीय जनता पार्टी ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. दोनों ही सीटों के लिए बीजेपी प्रत्याशी 20 जून को अपना-अपना नॉमिनेशन कराएंगे. नामांकन दाखिल करने के दौरान भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी गोपेश्वर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे. राजेंद्र भंडारी के चुनाव के लिए गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी को विधानसभा का पालक बनाया गया है. भारतीय जनता पार्टी के लिए बद्रीनाथ विधनसभा को जीतना बेहद जरूरी है. यहां से कांग्रेस के विधायक राजेंद्र भंडारी ने हाल ही में कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी ज्वाइन की है और बीजेपी के टिकट पर चुनवा लड़ रहे है.
बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी 20 जून को नामांकन करेंगे. इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश पार्टी प्रभारी दुष्यंत गौतम और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. दोनों सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित होने के बाद उपचुनाव में उम्मीदवारी को लेकर तस्वीर लगभग साफ हो गई है. इन दोनो सीटों को जीतने के लिए बीजेपी-कांग्रेस एड़ी चोटी का जोर लगाएगी लेकिन मंगलौर विधान सभा को जीतने का सपना सजोए बीजेपी कांग्रेस के लिए बसपा सब से बड़ा रोड़ा है.
बद्रीनाथ सीट पर पहले से तय था नाम
वहीं अगर बात की जाए चुनाव में आगे रहने की तो बीजेपी इसमें अव्वल रही है उसने प्रत्याशी घोषित करने के मामले में ही नहीं उपचुनाव के प्रबंधन और प्रचार के लिए टीम घोषित करने में भी बाकी दलों से आगे रही है. बद्रीनाथ सीट पर विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने वाले राजेंद्र भंडारी को प्रत्याशी बनाया जाना पहले से ही तय था. हालांकि बीजेपी ने पर्यवेक्षक भेजने की औपचारिकता निभाई थी.
वहीं मंगलौर विधान सभा के लिए प्रत्याशी चुनना कठिन था लेकिन मंगलौर विधान सभा सीट पर भी पार्टी का पर्यवेक्षक भेजना पारंपरिक रहा, क्योंकि प्रत्याशी घोषित होने से पहले ही यूपी व हरियाणा में विधायक रहे करतार सिंह भड़ाना को मैदान में उतारे जाने की चर्चाएं उनके भाजपा में शामिल होने के दिन से तैर रही थीं. बद्रीनाथ सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी, कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला और निर्दलीय प्रत्याशी नवल खली व वीरेंद्र पाल भंडारी एक ही ब्लाक पोखरी से हैं.
इससे एक बात साफ है की बद्रीनाथ में इस बार का चुनाव काफी रोचक रहेगा, क्योंकि अकेले इस ब्लाक में करीब 20 हजार वोट हैं निर्दलीय प्रत्याशी वीरेंद्र पाल सिंह भंडारी भाजपा के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष थे. राजेंद्र भंडारी को पार्टी शामिल कराने के बाद उन्होंने भाजपा छोड़ दी और अब निर्दलीय ताल ठोकने के लिए नामांकनपत्र खरीद लिया है. इससे भाजपा प्रत्याशी भंडारी के लिए अपने ही घर में बढ़त बनाने की चुनौती रहेगी.
मंगलौर में बीजेपी करेगी शक्ति प्रदर्शन
भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने एबीपी लाइव से कहा कि पार्टी प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना मंगलौर विधान सभा सीट से नामांकन भरेंगे. इस मौके पर मुख्यमंत्री पहले उनके कार्यक्रम में शामिल होंगे. सोमवार को पार्टी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम व प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट मंगलौर पहुंचे थे, जहां उन्होंने नामांकन वाले दिन होने वाली जनसभा और रोड-शो की रणनीति पर मंथन किया.
ये भी पढ़ें: RSS चीफ मोहन भागवत के गोरखपुर दौरे पर अफजाल बोले- BJP डर गई है, अब फील्ड में...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)