Uttarakhand Bypolls: उत्तराखंड में मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार को जारी है. दोनों सीट पर बुधवार को मतदान हुआ था. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई. खास बात यह है कि शुरुआती रुझानों में कांग्रेस को दोनों ही सीटों पर बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. दोनों ही सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. 


बद्रीनाथ सीट पर खबर लिखे जाने तक तीन राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला 963 वोटों से आगे चल रहे थे. जबकि बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र सिंह भंडूरी पीछे थे. कांग्रेस उम्मीदवार को तीन राउंड की गिनती के बाद 5473 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी उम्मीदवार को 4510 वोट मिले हैं. वहीं दूसरी सीट मंगलौर पर भी कांग्रेस आगे चल रही है. 


'इस्लाम धर्म अपना क्यों नहीं लेते...' चंद्रशेखर आजाद के कांवड़ वाले बयान पर कांग्रेस नेता का पलटवार


किस सीट पर कौन आगे
इस सीट पर भी खबर लिखे जाने तक तीन राउंड की गिनती पूरी हो चुकी है. तीन राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस के पास 2093 वोट की लीड है. यहां तीन राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद निजामुद्दीन को 12,540 वोट मिले हैं, जबकि बीएसपी के उम्मीदवार उबैदूर रहमान को 10,447 वोट मिले हैं.


मंगलौर सीट पर बीजेपी तीसरे नंबर पर है, यहां पार्टी के उम्मीदवार करतार सिंह भड़ाना को 4083 वोट मिले हैं. गौरतलब है कि मंगलौर सीट पर उपचुनाव के दौरान हिंसा हुई थी, जिसमें चार लोग घायल हो गए थे. इस निर्वाचन क्षेत्र में 67.28 प्रतिशत मतदान हुआ था, वहीं बद्रीनाथ सीट पर 47.68 प्रतिशत मतदान हुआ था और मतदान शांतिपूर्ण रहा था.


बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलौर में कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन के खिलाफ पार्टी के विधायक सरवत करीम अंसारी के बेटे उबेदुर रहमान को चुनाव मैदान में उतारा है. अंसारी का निधन हो जाने के कारण रिक्त हुई विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) ने गुज्जर नेता करतार सिंह भड़ाना को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं, बद्रीनाथ में भाजपा के राजेंद्र भंडारी और कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह बुटोला के बीच सीधा मुकाबला है.