उत्तराखंड कैबिनेट ने दी स्कूल खोलने की मंजूरी, एक अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल
कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण में कमी के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य में स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है.
![उत्तराखंड कैबिनेट ने दी स्कूल खोलने की मंजूरी, एक अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल Uttarakhand Cabinet approved for school reopen in State from 1st August उत्तराखंड कैबिनेट ने दी स्कूल खोलने की मंजूरी, एक अगस्त से खुलेंगे कक्षा 6 से 12वीं तक के स्कूल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/20/dee67a070cb9a4c8fb8a1c599ea172e9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देहरादून: कोरोना केस कम होने के बाद अब स्कूल-कॉलेजों को खोला जा रहा है. इस बीच उत्तराखंड कैबिनेट ने मंगलवार को राज्य में स्कूल खोलने की मंजूरी दे दी है. राज्य सरकार ने कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों के लिए एक अगस्त से स्कूल खोले जाने की अनुमति दी है. बता दें कि, कोरोना की दूसरी लहर में लॉक डाउन के दौरान स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये थे. वहीं, इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करना होगा.
उत्तराखंड कैबिनेट ने कक्षा 6-12 तक के छात्रों के लिए स्कूलों को 1 अगस्त से खोलने की मंजूरी दी है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2021
आपको बता दें कि कर्फ्यू और लॉकडाउन के बाद उत्तराखंड में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं. वहीं, रविवार को कोरोना के 51 नए मरीज मिले जबकि किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई. इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या तीन लाख 41 हजार 724 हो गई है.
कैबिनेट के अन्य फैसले
इससे पहले आज हुई कैबिनेट में कई अन्य फैसले लिये गये. इस दौरान प्रदेश में 23 अगस्त से 27 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र संचालन की अनुमति दी गई. वहीं, कैबिनेट ने कौसानी को नगर पंचायत बनाने की भी मंजूरी दे दी है. सरकार ने अहम फैसला लेते हुए आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग और उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले अभ्यथियों को मुख्य परीक्षा की तैयारी के लिए 50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने का फैसला लिया है.
ये भी पढ़ें.
प्रयागराज पुलिस की अनूठी पहल, वीडियो कॉलिंग कर सीधे आला अफसर से कर सकेंगे शिकायत
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)