(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Cabinet: 'PHD करने वालों को मिलेंगे हर महीने पांच हजार', धामी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
Uttarakhand Cabinet Meeting Decision: धामी सरकार ने प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए भी धामी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया. प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है.
Uttarakhand Cabinet Meeting Today: लोकसभा चुनाव को नजदीक आता देख मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को कैबिनेट की बैठक बुलाई. बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए और कई प्रस्तावों को हरी झंडी मिली. अटल आयुष्मान योजना के तहत डायलिस सेंटर को शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ती की मंजूरी मिली. उत्तराखंड सरकार का स्वास्थ्य महकमा अब तक 50 प्रतिशत प्रतिपूर्ति करता था. अब शत-प्रतिशत प्रतिपूर्ती को स्वीकृति मिली है. सेवायोजन विभाग के तहत 630 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को डॉलर एक्सचेंज को मंजूरी भी दी गई.
धामी कैबिनेट के जानिए महत्वपूर्ण फैसले
वहीं ऊर्जा विभाग के तहत लखवाड़ बांध योजना को लेकर कई बिंदुओं को स्वीकृति मिली. उत्तरराखंड सेवा क्षेत्र के तहत लगने वाले उघोग यूबीडीआई के तहत संचालित होंगे. पर्यटन विभाग के तहत होटल मैनेजमेंट की नियमावली को कैबिनेट ने मंजूर कर लिया. काशीपुर में गढ़ी नेगी क्षेत्र को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया. उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए धामी सरकार ने गंभीरता दिखाई है. बिना छात्रवृत्ति के पीएचडी करने वालों को सरकार आर्थिक मदद देगी. योजना के मुताबिक शोधकर्ताओं को पांच हजार रुपये प्रति महीने उत्तराखंड सरकार की तरफ से दिया जाएगा.
प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए डीएलएड
प्राथमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए भी धामी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया. प्राथमिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया गया है. अब बीएड की जगह डीएलएड पास अभ्यर्थी प्राथमिक शिक्षक भर्ती परीक्षा में भाग ले सकते हैं. शिक्षक भर्ती मानक को प्राथमिक शिक्षक के लिए बदल गया. हैली दर्शन के लिए कैलाश क्षेत्र में मंजूरी दी गई है. हर्रवाला में कैंसर अस्पताल और हरिद्वार मातृ शिशु अस्पताल को पीपीपी मोड पर चलाने की मंजूरी कैबिनेट ने दी. लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद फैसलों का असर देखने को मिलेगा. कैबिनेट की बैठक का आयोजन सचिवालय में हुआ.