Uttarakhand News: कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास ने बांटे 22 लाख रुपये के ऋण चेक, किसानों से की ये बड़ी अपील
कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने एक कार्यक्रम में दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत किसानों को 22 लाख के ऋण चेक जरिये वितरित किए.
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति बिलौना में आयोजित एक कार्यक्रम में दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत 22 किसानों को 22 लाख के ऋण चेक के माध्यम से वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि सहकारिता राज्य के विकास का मुख्य आधार है. उन्होंने लाभार्थियों से ऋण का प्रयोग सही कार्यों में करने और समय पर किस्त जमा करने का आग्रह भी किया. साथ ही उन्होंने समिति को 2 लाख देने की घोषणा भी की.
पात्र लोगों को बिना ब्याज के ऋण की सुविधा
बागेश्वर डिपो प्रागण में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास ने कहा कि सरकार द्वारा गांवों की आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए पात्र व्यक्तियों को बिना ब्याज के समिति के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है.
ऋण का प्रयोग सही कार्यों में करने की अपील
उन्होंने अनुरोध किया कि लाभार्थियों ने जिस कार्य के लिए ऋण लिया है, उसे समय पर उसी कार्य पर खर्च करने तथा अपनी आय बढाने को कहा व समय पर निर्धारित किस्त को जमा करने की अपील भी की. उन्होंने दीन दयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजना के तहत 22 किसानों को 22 लाख रुपये के ऋण चेक के माध्यम से वितरित किए. उन्होंने लाभार्थियों से ऋण का प्रयोग सही कार्यों में करने और वक्त पर किस्त जमा करने की भी अपील लोगों से की.
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का लाभ मिलें तथा उसकी आय में वृद्धि हो, इसके लिए कई तरह की जनोपयोगी योजनाए संचालित की जा रही है.
इसे भी पढ़ें:
Mulayam Singh Yadav Health: साथ दिखे शिवपाल-अखिलेश, मुलायम सिंह यादव का हाल जानने पहुंचे थे अस्पताल