कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में की बैठक, पेयजल निगम के अधिकारियों को लगाई फटकार
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी में पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए. मंत्री ने पेयजल निगम के अधिकारियों को फटकार भी लगाई.
Uttarakhand Cabinet Minister Ganesh Joshi Meeting: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी नगर पालिका परिषद के सभागार में अधिकारियों के साथ आगामी पर्यटन सीजन और कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर बैठक की. मंत्री गणेश जोशी ने सभी संबंधित अधिकारियों को काम में किसी प्रकार की कोताही ना बरतने के निर्देश दिए.
पेयजल निगम के अधिकारियों को लगाई फटकार
इस मौके पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं को रखा. जिसपर मंत्री ने अधिकारियों को तत्काल समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए. वहीं, पेयजल निगम की तरफ से मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत 68 किलोमीटर क्षेत्र में डाली जा रही पेयजल की लाइनों को डालने में हो रही लापरवाही को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. मंत्री ने समय पर पेयजल योजना का काम पूरा करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने गढ़वाल जल संस्थान के अधिकारियों को मसूरी में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जनता को किसी भी हाल में पेयजल को लेकर परेशानी ना हो.
वैक्सीनेशन के लिए कार्य योजना तैयार की जाए
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के स्वास्थ्य विभाग को कोरोना की तीसरी लहर को लेकर सभी सुविधाएं मुकम्मल करने के निर्देश दिए. कोरोना वैक्सीन को लेकर भी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि मसूरी में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन के लिए कार्य योजना तैयार की जाए.
तैयार हो चुका है ऑक्सीजन प्लांट
गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी उप जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट तैयार हो चुका है और जल्द लोकार्पण कराया जाएगा, जिससे मसूरी में ऑक्सीजन की दिक्कत नहीं होगी. ऑक्सीजन प्लांट का फायदा आसपास के क्षेत्र के लोगों को भी मिलेगा. उन्होंने नगर पालिका प्रशासन को भी शहर में सैनिटाइजेशन को लेकर कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.
पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने सीओ मसूरी नरेंद्र पंत को मसूरी में पुलिसिंग व्यवस्था को दुरुस्त करने के साथ ही अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए. वहीं, चौक-चौराहों पर जाम ना लगे इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए. गणेश जोशी ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की तरफ से विकास को लेकर महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं, जिसका लाभ प्रदेश की जनता को मिल रहा है. वहीं, केन्द्र और राज्य सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाएं भी संचालित की जा रही हैं जिनका लाभ मध्यम और गरीब लोगों को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: