Uttarakhand News: मसूरी (Mussoorie) विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने मसूरी में मलिंगार चौक से गांधी चौक तक आभार रैली निकाली. आभार रैली में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा मसूरी वासियों का पर एक बार फिर भरोसा जताने के लिए कर रहे हैं आभार व्यक्त किया. इस दौरान बीजेपी (BJP) कार्यकर्ताओं में पारंपरिक ढोल दमाऊ में जमकर कर थिरकते रहे. वहीं कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी कार्यकर्ताओं के साथ जमकर डांस किया.


क्या बोले जोशी
इस दौरान कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर आतिशबाजी की. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी का हर चौक-चौराहों पर फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया. कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मसूरी के शहीद स्थल पर पहुंचकर शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने उत्तराखंड के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाने का प्रण लिया. मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मसूरी की अपार जनता के सहयोग से व तीसरी बार मसूरी से विधायक बने हैं. इस बार भी मसूरी की जनता ने उनको भारी मतों से विजय बनाया है.



जताया आभार
गणेश जोशी ने केंद्रीय और राज्य के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उनको कैबिनेट मंत्री बनाये जाने पर उनका आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में पिछले छह महीनों में प्रदेश ने कई विकास के आयाम छुए हैं. वहीं कई योजनाओं को लेकर सरकार लगातार काम कर रही है. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने सारे मिथक को तोड़ दिया हैं. जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में दोबारा सरकार बनी है, वहीं मसूरी में भी तीसरी बार जीते हैं. मसूरी से कभी भी दो बार से जयादा विधायक नहीं बना है.


पेयजल योजना का हो रहा काम
मंत्री ने कहा कि मसूरी में 144 करोड़ रुपए की लागत से मसूरी यमुना पेयजल योजना के तहत पाइप लाइन का काम किया जा रहा है. जिसको जल्द क्रियान्वयन की जाएगा. उन्होंने कहा कि योजना के तहत हो रहे काम में लोगों को दिक्कत हो रही है. जिसको लेकर उन्होंने जल निगम के अधिकारियों के साथ सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द पूरा करने के साथ नियोजित तरीके से काम करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को सैल्यूट कर अभिवादन किया क्योंकि वह रिटायर फौजी हैं. वहीं मसूरी की जनता के कारण की यह सब कुछ हो पाया है. जिसके लिए वह आजीवन मसूरी की जनता के ऋणी रहेंगे.


ये भी पढ़ें-


UP Politics: अखिलेश से नाराज शिवपाल यादव ने किया रामायण और महाभारत का जिक्र, बोले- वो शकुनि था जिसने...


UP Politics: यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का बड़ा दावा, बोलीं- मोदी-योगी की जोड़ी को कोई नहीं तोड़ सकता