हरिद्वार: उत्तराखंड में बीजेपी सरकार में नेतृत्व परिवर्तन के बाद सैनिक कल्याण और अन्य विभाग संभालने वाले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अपने जीवन का एक बहुत बड़ा खुलासा हरिद्वार में संतों के आशीर्वाद लेने के बाद किया है. गणेश जोशी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि उनका जीवन में हर की पौड़ी पर गुब्बारे बेचते हुए ही बीता है.


हर की पौड़ी पर गुब्बारे बेचते थे


गणेश जोशी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि आज भले ही वह संतों का आशीर्वाद लेने के लिए एक कैबिनेट मंत्री के तौर पर आए हो, लेकिन उनका हरिद्वार से इतना लगाव है कि बचपन में चौथी क्लास तक उन्होंने हरिद्वार में ही पढ़ाई की जब परिवार में भाई बहनों की संख्या बढ़ी तो पिता को लगा कि, महंगे स्कूल में पढ़ाने के लिए बच्चे को काम करवाना जरूरी होगा. लिहाजा गणेश जोशी को उनके पिता ने काम करने के लिए कहा और उस दौरान गणेश जोशी ने अपने पिता का आदेश का पालन करते हुए हर की पौड़ी पर गुब्बारे बेचने का काम किया. गणेश जोशी इस बात को बताते हुए बेहद भावुक हो गए. गणेश जोशी के बचपन का ज्यादातर समय हरिद्वार के कनखल और भीमगोडा स्थिति गलियों में गुजरा है. इस दौरान उन्होंने ठीक वैसे ही जीवन यापन किया है जैसा आज का एक तबका जीवन जीता है.


हाईकोर्ट के आदेश के बाद लगाई गई पाबंदी


गणेश जोशी ने संतों के बीच पहुंचकर यह भी कहा कि मौजूदा सरकार कुंभ में किसी तरह की कोई पाबंदी लगाना नहीं चाहती थी और इसका जीता जागता प्रमाण मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया था. लेकिन हाईकोर्ट के आदेश के बाद आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पाबंदी लगाई गई है, लेकिन ऐसे में उन्हें उम्मीद है कि कुंभ मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटेगी और संतों का आशीर्वाद लेने के लिए अलग-अलग राज्यों से लोग यहां पर पहुंचेंगे.


ये भी पढ़ें.


होली के त्योहार पर कोरोना वैक्सीन, राफेल के नाम वाली पिचकारी की धूम, डिमांड में मोदी मास्क