Uttarakhand News: धारा 370 एक झटके में समाप्त किया, अब पाकिस्तान के कब्जे वाला हिस्सा लेना है: मंत्री सतपाल महाराज
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि अब पाकिस्तान के पास जो हमारा हिस्सा है वह हमें वापस लेना है.
Uttarakhand News: बीरोंखाल पहुंचे कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने कहा की जब हम संसद में जाते थे तो जम्मू-कश्मीर के कुछ सांसद कहते थे कि धारा 370 हटा कर देखो खून की नदियां बह जाएंगी. भारतीय जनता पार्टी कि सरकार बहुमत में आई और हमने धारा 370 हटाई लेकिन कहीं कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई.
विकासखंड बीरोंखाल स्थिति रसिया महादेव में जिला सहकारी बैंक की शाखा खोलने के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में बोलते हुए कैबिनेट मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने कहा कि जिला सहकारी बैंक की शाखा खुलने से यहां क्षेत्रवासियों को बड़ी सुविधा मिलेगी. उन्होंने जम्मू कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा कि पहले दो प्रधानमंत्री होते थे, एक भारत में दूसरा जम्मू कश्मीर में. अक्सर लोग कहते थे कि एक देश में दो दो प्रधानमंत्री क्यों? समय बदला जम्मू कश्मीर के प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री कहा जाने लगा.
धारा 370 समाप्त कर दिया
मंत्री ने कहा कि, जब हम संसद में जाते थे तो वहां के कुछ सांसद कहा करते थे कि धारा 370 हटाओगे तो खून की नदियां बह जाएंगीं लेकिन भाजपा सरकार ने निश्चय किया कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटानी है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने तत्काल निर्णय लेते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 को एक झटके में समाप्त कर दिया. जम्मू कश्मीर के लोगों ने पूरा साथ किया और जो लोग गीदड़ भभकियां दिया करते थे उनके मंसूबों पर पानी फिर गया.
पाकिस्तान के कब्जे वाला हिस्सा लेना है-सतपाल
मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि आज वहां पंचायत एक्ट लागू हो गया है. आज देश का कोई भी व्यक्ति वहां जमीन खरीद सकता है. अपना व्यवसाय और कारोबार कर सकता है. जम्मू कश्मीर भारत का एक अभिन्न अंग बन गया है जो कि बीजेपी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है. अब पाकिस्तान के पास जो हमारा हिस्सा है वह हमें वापस लेना है.
ये भी पढ़ें: