Uttarakhand News: उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री (Cabinet Minister) व विधायक सौरभ बहुगुणा (Saurabh Bahuguna) ने सितारगंज (Sitarganj) के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. सौरभ बहुगुणा को अचानक अस्तपाल में देखकर स्टाफ के हाथ पैर फूल गए और अफरा-तफरी मच गई. इसके बाद कैबिनेट मंत्री ने अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण किया जहां बिजली, पानी और साफ-सफाई को लेकर उन्हें काफी लापरवाही देखने को मिली. जिसके बाद उन्होंने सीएमएस सितारगंज के खिलाफ स्वास्थ्य महानिदेशक को फोन कर अटैच करने के निर्देश दिए. 


सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का औचक निरीक्षण


दरअसल उधम सिंह नगर जनपद के सितारगंज स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं की मीडिया में आने के बाद सितारगंज से विधायक और कैबिनेट मंत्री एक्शन में आए और देर शाम उन्होंने अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान सरकारी अस्पताल में बिजली, पानी और सफाई को लेकर लापरवाही देखकर वो भड़क उठे. उन्होंने अस्पताल स्टाफ को इसके लिए फटकार भी लगाई. इसके साथ ही स्टाफ को इन तमाम परेशानियों को दुरुस्त करने के निर्देश दिए. 


स्वास्थ्य केन्द्र में दिखी भारी अव्यवस्था


इसके बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने सभी डॉक्टरों के ओपीडी रजिस्टर चेक किए. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सितारगंज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजेश आर्या अपने ओपीडी रजिस्टर दिखाने में नाकामयाब रहे,  जिस पर मंत्री सौरभ बहुगुणा खासे नाराज दिखे और उन्होंने स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड से फोन पर वार्ता कर चिकित्सा अधीक्षक को अटैच करने को कहा. 


Sawan 2022: बाबा विश्वनाथ धाम में महंगी हुई मंगला आरती की टिकट, सुगम दर्शन का खर्च भी बढ़ा, जानिए वजह


इस दौरान सौरभ बहुगुणा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने सितारगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्थाओं की खबर मीडिया में देखी थी. इसके बाद उन्होंने आज यहां का औचक निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान यहां भारी अव्यवस्था देखने को मिली है जिस पर उन्हें तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्च अधिकारियों को निर्देश दिए है. 

 

ये भी पढ़ें-