उत्तराखंड के परिवहन मंत्री बोले- रोडवेज कर्मचारियों की मांगों पर सरकार गंभीर, हड़ताल समाधान नहीं
उत्तराखंड के परिवहन मंत्री यशपाल आर्या ने कहा कि हड़ताल किसी भी समस्या का समाधान नहीं है. सरकार रोडवेज कर्मचारियों के लिए गंभीर है.
![उत्तराखंड के परिवहन मंत्री बोले- रोडवेज कर्मचारियों की मांगों पर सरकार गंभीर, हड़ताल समाधान नहीं Uttarakhand Cabinet Minister Yashpal Arya says strike is not the solution ANN उत्तराखंड के परिवहन मंत्री बोले- रोडवेज कर्मचारियों की मांगों पर सरकार गंभीर, हड़ताल समाधान नहीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/16/4262f55566dfa210ad0100bbb9765b93_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हल्द्वानी. उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों द्वारा बार-बार आंदोलन पर जाने की बात पर कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा की हड़ताल किसी समस्या का समाधान नहीं है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने रोडवेज कर्मचारियों को लेकर शुरू से गंभीरता दिखाई है. कर्मचारियों के हितों का ध्यान रखना सरकार की जिम्मेदारी और कर्तव्य है.
उन्होंने बताया कि रोडवेज के कर्मचारियों को वेतन देने सहित कई मांगों पर सरकार ने गंभीरता दिखाई है. कैबिनेट में निर्णय लिया गया है की रोडवेज कर्मचारियों की मांगों का निस्तारण मुख्यमंत्री स्तर से किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना की पहली लहर से अब तक परिवहन विभाग की आय पर काफी बुरा असर पड़ा है. ऐसे में परिवहन विभाग घाटे के दौर से गुजर रहा है. आने वाले समय में रोडवेज के कर्मचारियों की किस तरह से वेतन विसंगति दूर की जाए इस पर बातचीत चल रही है. आर्य ने ये भी बताया कि परिवहन विभाग के सचिव, एमडी और आयुक्त के साथ उनकी लगातार बैठकें हुई हैं. साथ ही रोडवेज कर्मचारी के सभी यूनियनों के पदाधिकारियों से भी वह खुद संपर्क में हैं.
यशपाल आर्या ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अंदर उत्तराखंड परिवहन निगम की कई सारी ऐसी संपत्ति है जिसका निस्तारण होने पर उत्तराखंड रोडवेज को काफी लाभ होगा. इससे कर्मचारियों के वेतन की समस्याओं के अलावा अन्य समस्याएं दूर हो जाएंगी. उन्होंने इसके लिए पूर्व में भी तत्कालीन दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों से बातचीत की गई थी. साथ ही उत्तर प्रदेश में भी वह खुद दौरे पर गए थे जिसमें तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी गए थे.
ये भी पढ़ें:
अयोध्या: विवादों में राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा खरीदी गई एक और संपत्ति, चंपत राय को कोर्ट का नोटिस
मुलायम के पोते की धमकी, कहा- सपा की सरकार बनी तो बीजेपी वाले नामाकंन नहीं कर पाएंगे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)