Uttarakhand News: ओलंपिक में हुए महिला हॉकी सेमीफाइनल के दौरान टीम की सदस्य वंदना कटारिया के घर के निकट कुछ लोगों द्वारा हंगामा किया गया. भारत के मैच हारने पर पटाखे जलाने और भारत विरोधी नारेबाजी करने पर वंदना कटारिया के परिवार को लेकर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किए जाने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर एक व्यक्ति को हिरासत कर लिया है. 


हंगामा करने वाले तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया


हरिद्वार के सिडकुल थाने में वंदना के भाई चंद्रशखर कटारिया की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. आपको बता दें कि, गत दिवस भारतीय महिला हॉकी टीम का ओलंपिक में अर्जेंटीना के साथ सही फाइनल मुकाबला खेला गया, इस दौरान वंदना कटारिया के परिजन अपने घर में इस पूरे मैच को देख रहे थे, जैसे ही मैच खत्म हुआ. उनके घर के निकट ही रहने वाले कुछ लोगों ने वंदना कटारिया के घर के पास आतिशबाजी, नारेबाजी की. इसका वंदना कटारिया के परिजनों ने विरोध किया और पुलिस को सूचित कर कार्रवाई करने का निवेदन किया. 


घर वालों ने आत्मदाह की दी थी धमकी 


घर वालों ने पुलिस की कार्रवाई न होने पर आत्मदाह तक करने तक की धमकी तक दी. इस पर तत्काल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और आतिशबाजी करने वाले एक व्यक्ति हिरासत को हिरासत में लिया. वहीं, हरिद्वार पुलिस का कहना है कि, उनके परिवार की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और एक आदमी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.


ये भी पढ़ें.


Prayagraj Flood: लेटे हुए हनुमान मंदिर तक पहुंचा बाढ़ का पानी, कपाट बंद, प्रयागराज के डूबने का खतरा बढ़ा