Champawat By-Poll: चंपावत में सुबह 11 बजे तक हुई 33.96 फीसदी वोटिंग, मतदान केंद्रों पर लगी वोटर की लंबी कतार
उत्तराखंड (Uttarakhand) की चंपावत (Champawat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान वोटिंग जारी है. इस सीट पर 11 बजे तक 33.96 फीसदी मतदान हुआ है.
Uttarakhand By-poll: उत्तराखंड (Uttarakhand) की चंपावत (Champawat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव के दौरान वोटिंग (Voting) जारी है. इस सीट पर सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई है, जबकि 11 बजे तक 33.96 फीसदी मतदान हुआ है. यहां मुख्य मुकाबला बीजेपी (BJP) के उम्मीदवार पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) और कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी (Nirmala Gahtori) के बीच है.
चंपावत विधानसभा सीट पर वोटिंग जारी है. मतदान के लिए चंपावत के मतदान केंद्रों पर वोटर की लंबी करार लगी हुई है. वहीं वोटिंग शुरु होने से पहले बीजेपी प्रत्याशी और राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अपने निवास के पास मंदिर में जाकर पूजा की. उसके बाद उन्होंने कहा, "मैं चंपावत विधानसभा के सभी मतदाताओं को शुभकामनाएं देता हूं कि वो मतदान करने के लिए मतदान केंद्र आ रहे हैं. सभी लोग शत-प्रतिशत मतदान में हिस्सा लेंगे और चंपावत का नया इतिहास बनाएंगे."
3 जून को आएगा रिजल्ट
वहीं वोटिंग के दौरान सीएम धामी ने चंपावत में बनबसा के एक मतदान केंद्र पहुंचकर मतदाताओं से मुलाकात की और मतदान केंद्र का जायजा लिया. इस सीट पर शाम पांच बजे तक वोटिंग होगी. उसके बाद 3 जून को चुनाव का रिजल्ट आएगा.
बता दें कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से 47 पर जीत हासिल की थी. लेकिन पार्टी का सीएम फेस रहे पुष्कर सिंह धामी खटीमा से चुनाव हार गए थे. जिसके बाद उनके लिए बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने सीएम के लिए ये सीट खाली की थी.
ये भी पढ़ें-