Uttarakhand Bypoll: उत्तराखंड (Uttarakhand) की चंपावत (Champawat) विधानसभा सीट पर उपचुनाव (Bypolls) हो रहा है. यहां से बीजेपी (BJP) के टिकट पर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) चुनाव लड़ रहे हैं. इस पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम (Dushyant Kumar Gautam) का बयान आया है. उन्होंने कहा है कि चाहे कोई वहां से लड़ ले लेकिन जीत केवल सीएम धामी की ही होगी.
क्या बोले प्रदेश प्रभारी?
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि चंपावत की जनता उनका स्वागत करने के लिए बिल्कुल तैयार है. ये हमारे लिए कोई चुनौती नहीं है. चंपावत की जनता चाहती है कि उत्तराखंड का विकास करने वाले की जीत हो. सीएम ने विकास के लिए कई बड़े निर्णय लिए हैं, जिसका लाभ हमें मिला. उन्होंने कहा कि जनता का कहना है कि यहां किसी के आने की जरूरत नहीं है. हम अपने मुख्यमंत्री को खुद ही जीताकर भेंज देंगे. हालांकि हम चुनाव के लिए पार्टी का प्रोग्राम बना रहे हैं.
31 मई को होगा चुनाव
बता दें कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने बड़ी जीत हासिल की थी. पार्टी को राज्य की 70 विधानसभा सीटों में से कुल 47 सीटें मिली थी. लेकिन राज्य के सीएम और पार्टी के सीएम फेस रहे पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा विधानसभा सीट से चुनाव हार गए थे. जिसके बाद से भी बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने उनपर भरोसा जताया और फिर दोबारा राज्य का सीएम बनाया. जिसके बाद उनके किसी सीट पर चुनाव लड़ने की चर्चा चल रही थी. हालांकि अब उनका चंपावत से चुनाव लड़ना तय हो गया है. यहां उपचुनाव 31 मई को होंगे जबकि नतीजे 3 जून को घोषित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
CM Yogi Uttarakahnd Visit: पैतृक गांव पंचूर में अपनी मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ