Champawat News: हरीश रावत ने चंपावत में कांग्रेस प्रत्याशी के लिए किया प्रचार, सीएम पर लगाया काम नहीं करने का आरोप
उत्तराखंड में चंपावत उपचुनाव सियासी केंद्र बना हुआ है. हरीश रावत ने आज चंपावत पहुंचकर कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में चंपावत बाजार में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया.
Champawat Assembly By-Election 2022: उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के कद्दावर नेता हरीश रावत ने आज चंपावत पहुंचकर चंपावत विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी के समर्थन में चंपावत बाजार में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान रावत ने 31 मई को होने जा रहे चंपावत विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी निर्मला गहतोड़ी को अधिक से अधिक मतों से जीत दिलाने की जनता से अपील करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है.
बीजेपी कर रही है धनबल का उपयोग
हरीश रावत ने कहा बीजेपी उपचुनाव जीतने के लिए धनबल और प्रशासनिक मशीनरी का दुरुपयोग कर रही है. उन्होंने जनता से बीजेपी के झूठे वादों में न आने की अपील करते हुए कहा कि निर्मला गहतोड़ी आपके क्षेत्र की महिला है. आप उन्हें अधिक से अधिक मतों से जीता कर विधानसभा भेजें, क्षेत्र और प्रदेश का विकास सिर्फ कांग्रेस कर सकती है. आज जनता बीजेपी के शासनकाल में महंगाई, बेरोजगारी चिकित्सा और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं का अभाव झेल रही है और बीजेपी के नेता और मंत्री जनता का काम करना छोड़ यहां सीएम धामी के चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं तथा खुलकर सरकारी धन का दुरुपयोग कर रहे हैं.
मंत्री विधायक पर लगाया आरोप
हरीश रावत ने कहा अगर बीजेपी के मंत्री विधायक इतनी मेहनत जनता की समस्याओं को हल करने में करते तो प्रदेश की स्थिति आज दूसरी ही होती है. उन्होंने कहा निर्मला गहतोड़ी एक सशक्त महिला है जो चंपावत से चुनाव जीतकर चंपावत क्षेत्र की जनता के हितों की लड़ाईया लड़ेगी.
यह भी पढ़ें-